
जिस दस्यु के नाम से थर्राता था बीहड़, उसने क्यों दे डाली कांग्रेस के इस मंत्री को नसीहत
डबरा। जिले की भितरवार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डडूमर में नाले से पानी निकासी को लेकर रविवार की शाम को दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। लेकिन इस मामले में सोमवार को उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब चंबल के बीहड़ों में अपने नाम का डंका बजा चुके बागी दस्यु सम्राट मलखान सिंह (malkhan singh) मैदान में उतर आए हैं। बागी मलखान सिंह ने परिहार समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा है कि इस मामले की निस्पक्ष जांच हो और कोई भी नेता व मंत्री इसमें हस्तक्षेप न करें।
आरोपियों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी
ग्राम डडूमर में गोलीबारी में दो लोगों की मौत के विरोध में सोमवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर भितरवार थाने के सामने जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों और परिजनों ने सडक़ पर ट्रक आड़े लगाकर रास्ता रोक दिया। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा मृतकों के परिजन को सहायता उपलब्ध कराई जाए। जाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों व परिजनों को समझाइश दी।
यह है पूरा मामला
ग्राम डडूमर में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनने से नाली का निकास बंद हो गया। जिससे गांव में रहने वाले शिवराम यादव के खेत के पास ही वहीं रहने वाले महेंद्र परिहार के घर के अलावा अन्य घरों की नालियों से निकलने वाला पानी जाता है। शाम को शिवराम यादव पुत्र चिम्मनलाल यादव का इसी बात को लेकर महेंद्र पुत्र हरिज्ञान परिहार से मुंहवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं और जमकर पथराव होने लगा। इसी दौरान शिवराम यादव और उसके समर्थन में दीपक भार्गव, कपिल भार्गव, विनोद और अन्य लोगों ने बंदूकों और कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान एक गोली महेंद्र परिहार के पक्ष के जय सिंह (50) पुत्र छविराज परिहार को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बादाम सिंह परिहार (60) पुत्र रामचरण परिहार और जीतेंद्र परिहार को भी गोली लगने से घायल हो गए। इनमें से बादाम सिंह ने ग्वालियर में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। झगड़े में शिवराम और उनके पक्ष के गोपाल भार्गव भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर और बाद में ग्वालियर पहुंचाया।
फायरिंग में ये लोग हुए घायल
दो पक्षों में हुई फायरिंग के दौरान परिहार समाज के जितेन्द्र परिहार (30) के मुंह पर छर्रा लगा है और दूसरे पक्ष के गोपाल भार्गव(40) पुत्र प्रागीलाल और शिवराम किरार (43) पुत्र चिम्मन सिंह गंभीर घायल है सभी को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक पक्ष की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक दीपक भार्गव पुत्र रमेश भार्गव, गोपाल भार्गव पुत्र प्रागीलाल ,कपिल भार्गव पुत्र गोपाल भार्गव, मनीष उर्फ बल्लू पुत्र प्रागीलाल भार्गव, कल्ला पुत्र गोपाल भार्गव, शिवराम किरार पुत्र चिम्मनसिंह, श्यामलाल किरार पुत्रचिम्मन सिंह, रमेश भार्गव पुत्र जगन्नाथ प्रसाद , मुनीम आदिवासी पुत्र गेंदू आदिवासी, साधना भार्गव पत्नी दीपक भार्गव, साधना भार्गव पत्नी मनीष भार्गव, विनोद भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह कहा बागी दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने
चंबल के बीहड़ों में अपने नाम का डंका बजा चुके बागी दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने सोमवार की शाम को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम डडूमर में परिहार समाज के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जो कि गलत है। उन्होंने परिहार समाज के लोगों का समर्थन करते हुए कहा है कि इस मामले की निस्पक्ष जांच हो और कोई भी नेता व कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इसमें हस्तक्षेप न करें।
इतना ही नहीं उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले की निस्पक्ष जांच हो और इसमें कोई भी नेता अथवा मंत्री हस्तक्षेप न करें, वरना अंजाम बहुत ही बुरा होगा। साथ ही कहा कि इस मामले में क्रास केस न बनाकर पुलिस आरोपियों पर सीधा कर्रवाई करें। मलखान सिंह ने कहा कि इन लोगों ने सीधे परिहार समाज के लोगों के घरों में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन लोगों के पास तो हथियार भी नहीं थे नहीं तो वे भी इन पर फायरिंग कर सकते थे। उन्होंने इस मामले की निस्पक्ष जांच करने की बात कही।
आरोपी के घर में घुसने का प्रयास
परिहार समाज के दो लोगों की मौत होने के बाद मृतक पक्ष के लोग उत्तेजित होकर दूसरे पक्ष के लोगों के घरों में घुसने की कोशिश करते रहे। परिवार के सदस्यों से अभद्रता किए जाने की बात सामने आने पर भितरवार पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपियों के घर में रह रही महिलाओं एवं बच्चों को भितरवार थाने ले आए फिर उनके रिश्तेदारों के सूचना भेज दी।
गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
दो पक्षों में विवाद और दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर भितरवार पुलिस व अन्य फोर्स मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। इस दौरान गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है।
Published on:
13 Jan 2020 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
