
अंबेडकर बस्ती में विस्फोट: घर में बच्चे होते तो हो सकता था बड़ा हादसा
डबरा/छीमक. छीमक की अंबेडकर बस्ती में हुए हादसे में एक परिवार हताहत हो गया। अगर घायल हुए मेहबूब के तीन बच्चे भी घर में होते तो वे भी इस हादसे का शिकार हो गए होते। घटना के दौरान उसके दो बेटे अपने कारोबार के काम से बाहर गए हुए थे जबकि बेटी लूसन लेने गई हुई थी। तभी यह हादसा हुआ। घटना में 45 वर्षीय गुड्डी बाई की मौत हो गई जबकि मेहबूब (55) घायल है। उसका ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
इधर, घटना के बाद चीनोर थाना पुलिस ने विस्फोट स्थल से १५ सूखे नरियल के गोल व सूथली की गांठ जब्त की है। इसके अलावा कुछ अन्य सामग्री भी जब्त की गई है । छीमक की अंबेडकर बस्ती में आतिशबाजी बनाने के दौरान बारुद से हुए विस्फोट के बाद हडक़ंप की स्थिति है।
इस हादसे के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है, जहां भी अवैध भंडारण, अवैध पटाखे निर्माण व बगैर लायसेंस व आबादी क्षेत्र में अवैध पटाखे निर्माण किया जा रहा है उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके लिए जिला ग्वालियर अंतर्गत एसडीएम, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारियों को आदेशित किया है। जिसमें लिखा है वे अपने क्षेत्रों में आगामी ४८ घंटों में सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
Published on:
20 Jan 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
