13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification

डबरा

image

monu sahu

Jan 06, 2019

BSF

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

डबरा। शनिवार को बीएसएफ अकादमी में सहायक उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षक स्टाफ 123 जवानों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक यूसी षडंगी थे। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली जिनकी अगवानी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के महानिरीक्षक पीके जोशी ने की। सभी विजयी प्रतिभागियों ट्राफी, मेडल देकर पुरस्$कृत किया गया।

यह भी पढ़ें : मां को फांसी पर लटका देख बेटे ने पिता को किया वीडियो कॉल,बोला-मम्मी चली गई

इस आयोजन में महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक पीके दुबे, राजेश मिश्रा, रामअवतार, महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. एसके श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों के गौरवन्वित माता पिता को भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें : पति को पड़ोसन से हुआ प्यार,पत्नी ने गम में छत से लगा दी छलांग

जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुंचे है साथ ही टीम को बधाई दी। 24 सप्ताह का बुनियादी ट्रेनिंग दी गई जिसमें 8 सप्ताह का ऑफीसर प्रोसिजर कोर्स भी शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान पीटी, ड्रिल, वेपुन्स, मैप, रीडिंग, बीएसफ लॉ, ऑफीस वर्क आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें : एक लाख भक्तों ने किए मां के दर्शन,पांच लाख का प्रसाद चढ़ाया

यह रहे विजयी
विनित कुमार 100 वीं वाहिनी - ऑल राउंड प्रथम
जितेन्द्र कुमार 81 वीं वाहिनी - ऑल राउंड द्वितीय
सतेन सिंह 47 वीं वाहिनी - शारीरिक दक्षता में प्रथम

यह भी पढ़ें : दस मिनट खटखटाया दरवाजा,नहीं जागे ड्यूटी डॉक्टर,नवजात की मौत


गजेन्द्र सिंह रावत 103 वीं वाहिनी -फायरिंग में सर्वोत्तम
संदीप कुमार 117 वी वाहिनी - ड्रिल में सर्वोत्तम

यह भी पढ़ें :

एसी,टीवी और फिल्म टिकट के रेट कम होते ही लोगों में खुशी,खरीदारी करने उमड़ी भीड़

गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी कमी,इतने रुपए हुआ सस्ता,लोगों में खुशी

भाजपा के दिग्गज नेता के घर लगी आग,पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो और दस्तावेज जले,लाखों का नुकसान

Breaking : एक साथ सात दुकानों में लाखों की चोरी,दुकानदारों ने लगाया जाम,SEE VIDEO

VIDEO: सात दुकानों में लाखों की चोरी,लोगों में आक्रोश,लगाया जाम

हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दुकान और घर पर बोला हमला,महिला ने सुनाई पूरी घटना

नदी में तैर रहा था बोरा,खोलते ही ग्रामीण और पुलिस में खलबली