13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दशक पूर्व बना बस स्टैंड अब सुविधा विहीन

यात्रियों को न तो पानी मिलता, न छाया व ठंडी हवा  

2 min read
Google source verification
bus stand now has no facility, news in hindi, mp news, dabra news

चार दशक पूर्व बना बस स्टैंड अब सुविधा विहीन

डबरा. बस स्टैंड का कोई धनीधोरी नहीं है। जिसके चलते यहां यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। भीषण गर्मीका दौर शुरू हो गया है पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है ऐसे में बस स्टैंड पर पानी तक का इंतजाम नहीं है ऐसे में यात्री बेहाल हो रहे हैं।

करीब चार दशक पूर्व राज्य परिवहन निगम ने सरकारी बस स्टैंड की स्थापना की थी। तब स्टैंड पर बकायदा बसों को खड़ी होने के लिए लंबे-चौड़े मैदान की व्यवस्था की गई थी। साथ ही यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण भी कराया गया था। तब बस स्टैंड व्यवस्थित था। इसके बाद परिवहन निगम खत्म होने के बाद सरकारी बस स्टैंड का कोईधनीधोरी नहीं रहा। यहां पर यात्रियों के लिए पानी तक का प्रबंध नहीं है।

बस स्टैंड वर्तमान में नगर पालिका की देखरेख में है लेकिन नगर पालिका ने भी अपनी जिम्मेदारी से आंख बंद कर ली है। बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं की बात छोड़ दें छाया और पानी तक का इंतजाम नहीं किया गया है।

सरकारी बस स्टैंड और इससे लगे हुए प्राइवेट बस स्टैंड से दिनभर में करीब एक सैकड़ा बसें विभिन्न स्थानों के लिए जाती है।इनमें वे बसें भी शामिल हैं जो ग्वालियर से अन्य जगह जाने के लिए यहां से गुजरती हैं और बस स्टैंड के सामने आकर सवारियां भरती व उतारती हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब दो से ढार्ई हजार यात्री प्रतिदिन यहां से यात्रा करते हैं।

शोपीस बने नल: बस स्टैंड पर लगे नल सूखे पड़े हैं। यहां तक कि इन नलों में पानी की व्यवस्था न होने से इनकी टोंटी तक लोग निकालकर ले गए हैं। स्टैंड के पुराने प्रतिक्षालय का हाल ही में नगर पालिका ने रंगरोगन तो करा दिया है लेकिन न तो इसमें पेयजल का इंतजाम नहीं किया है। इसके अलावा प्रतिक्षालय में बने टायलेट में ताला पड़ा है। इसका कारण भी यही है कि यहां पानी का इंतजाम नहीं है।

दुकानदारों की मौज

बस स्टैंड पर पानी न होने का फायदा दुकानदारों को हो रहा है। गर्मी में यात्री पेयजल के लिए इधर उधर भटकते हैं। ऐसे में मजबूरी में उन्हें बोतल का पानी खरीदना पड़ता है जिससे दुकानदारों की आमदनी होती है। कुछ दुकानदार तो यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर पानी के पाउच महंगे दामों पर बेच रहे हैं।

बस स्टैंड पर पेयजल की समस्या को देखते हुए वहां प्याऊ लगाने का इंतजाम जल्द किया जाएगा। इसके इलावा पेयजल उपलब्धकराने के लिए स्थायी व्यवस्था किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
रामबाबू गुप्ता, सीएमओ नगर पालिका डबरा