23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में कंपनी रोड का निर्माण कर, मजदूरों के जीवन के साथ कर रही खिलवाड़

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना  

2 min read
Google source verification

डबरा

image

rishi jaiswal

Apr 09, 2020

लॉकडाउन में कंपनी रोड का निर्माण कर, मजदूरों के जीवन के साथ कर रही खिलवाड़

लॉकडाउन में कंपनी रोड का निर्माण कर, मजदूरों के जीवन के साथ कर रही खिलवाड़

बिलौआ. कोरोना वायरस के चलते पूरा जिला टोटल लॉकडाउन चल रहा है। सभी तरह के उद्योग, फैक्ट्ररियां, निर्माण कार्य बंद हैं। इसके बावजूद एक निजी कंपनी सारे कायदों को ताक पर रखकर रोड का निर्माण कार्य करने में जुटी हुई है। हालांकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा मजदूरों के बचाव के उपाय करने की शर्तें के साथ अनुमति गई है लेकिन कंपनी इन शर्तों का पालन न करते हुए मजदूरों के जीवन को खतरे में डाल रही है।
कस्बे में जिला कलेक्टर के आदेश से टोटल लॉकडाउन है। इसमें सभी प्रकार की फैक्टर्री संबंधी कार्य, निर्माण कार्य आदि बंद है । इन सबके बावजूद एक कंपनी द्वारा नगर में इंडियन गैस एजेंसी के सामने रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। इसे लेकर जब मजदूरों से जानकारी ली गई तो एक मजदूर ने बताया कि हमने कलेक्टर से अनुमति ली है। हालांकि कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि निर्माण में न्यूनतम कर्मचारियों और श्रमिकों को लगाया जाए। साथ ही उपकरणों की सुरक्षा और संचालन के लिए सामाजिक दूरी स्वच्छता बनाई रखी जाए। कर्मचारियों को मास्क और हैंड ग्लोब्ज पहनने चाहिए लेकिन कार्यस्थल पर आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न तो मजदूर मास्क लगाए हैं न ही कंपनी के कर्मचारी, ग्लोब्ज भी नहीं है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं रख रहे हैं।

इनका कहना
लॉक डाउन के चलते पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। उसके बावजूद भी कंपनी द्वारा नियम का उल्लंघन कर, मजदूरों का जीवन दांव पर लगाया जा रहा है।

मुन्नालाल चौरसिया, पूर्व पार्षद, बिलौआ

इनका कहना

जरूरी कामों को रोका नहीं जा सकता। कंपनी को कर्मचारियों और मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम करने की शर्तों के साथ निर्माण की अनुमति दी गई है। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर