26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र की सीमाए सील, लोगों में दहशत

नगर में 80 साल के बुजुर्ग की कोरोना से हुई मौत

2 min read
Google source verification

डबरा

image

monu sahu

May 14, 2020

coronavirus in mp : coronavirus high alert in dabra

बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र की सीमाए सील, लोगों में दहशत

ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग में ग्वालियर जिले में पहली मौत के बाद हर कोई दहशत में है। इसी कड़ी में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। डबरा नगर में 80 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद उसके घर के आसपास के पूरे क्षेत्र को बेरीगेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। साथ ही पुलिस के जवान उन सीमाओं पर तैनात है।

इन क्षेत्र की सीमाए हुई सील
बुधवार को डबरा नगर के मुख्य चौराहा से लेकर ठाकुर बाबा रोड एंडी ग्रांट तक, कमल टॉकीज रोड, संतकंवरराम स्कूल रोड और जोगिंदर रोड जाने वाले क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी गई हैं। क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भी संचालित एक भी दुकानें नहीं खुली। बाजार में भी दहशत का माहौल देखा गया। सराफा बाजार जाने के लिए लोगों को ओवरब्रिज से होते हुए रेलवे स्टेशन रोज से निकलना पड़ा।

डॉ अनंत केतकर का भी लिया सैंपल
बुजुर्ग की मौत के बाद उसके संपर्क में कितने लोग आए है उनकी सूची प्रशासन ने तैयार कर ली है। बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने घर के आसपास पहुंचकर लोगों से चर्चा की साथ ही राजस्व अमले के साथ संपर्क में आए अभी 30 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए है। जिसमें नगर के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत केतकर एवं उनका एक कंम्पाउडर शामिल है। बताया गया है कि गंगाराम रोहिरा सबसे पहले डॉ केतकर को भी दिखाने गए थे। जिसे लेकर प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए उनका भी सैंपल लिया है। शेष संक्रमित व्यक्ति के परिजन शामिल है।ं प्रशासन ने अभी तक 44 की सूची तैयार कर ली है जो गंगाराम रोहिरा के ज्यादा संपर्क में रहे, जिसमें कुछ ग्वालियर के भी शामिल है। जिनका सैंपल ग्वालियर में लिया जाएगा।

coronavirus s high alert in dabra" src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/14/coronavaies_6097787-m.jpg">

क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत
तहसीलदार नवनीत शर्मा ने बताया कि 30 हाई रिस्क वालों के सैंपल लिए गए है जो कि सीधे संपर्क में रहे। इनकी रिपोर्ट आने के बाद जो शेष रह गए है जिनका सीधा संपर्क नहीं हुआ लेकिन अन्य सीधे संपर्क आए लोगों से मिलना झुलना हुआ। सभी के सैंपल लेकर उन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया है। डॉ. केतकर का भी सैंपल लेकर उन्हें भी क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है।

बाजार में सन्नाटा
डबरा में कुछ दिनों से बाजार में चहल पहल बढ़ गई थी और दोपहर 12 बजे तक किराने की दुकान समेत अन्य वस्तुओं की दुकानें भी खुल रहीं थी लेकिन बुधवार को बाजार में सन्नाटा देखा गया और लोगों में दहशत देखी गई। कमलेश्वर कॉलोनी जाने वाली रोड समेत पूरा ठाकुर बाबा रोड सील किए जाने से वहां पूरी तरहा से सन्नाटा पसरा देखा गया। 14 दिन तक यह क्षेत्र सील रहेगा।