18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत डबरा की, रायल्टी वसूल रहा दतिया

सिंध नदी पुल क्रास करते ही दतिया जिला आ जाता है Datia is collecting royalty from sand dubra, news in hindi, mp news, dabra news

2 min read
Google source verification
सिंध नदी पुल क्रास करते ही दतिया जिला आ जाता है  Datia is collecting royalty from sand dubra, news in hindi, mp news, dabra news

रेत डबरा की, रायल्टी वसूल रहा दतिया

डबरा. रेत खदान का ठेका नहीं होने से फिलहाल क्षेत्र की एक भी रेत घाट वैध नहीं है इसके बाद भी डबरा भितरवार सीमा मेें रेत का खनन जारी है। हालांकि रेत को वैध करने के लिए दतिया जिले की मुहर ,यानि रॉयल्टी काटी जा रही है।

यहां बता दे कि सिंध पुल क्रॉस करते ही दतिया जिला लग जाता है। इसलिए सिंध नदी से रेत का खनन कर, जिला दतिया की रॉयल्टी काटवा कर डबरा शहर में रेत कारोबारी कारोबार को अंजाम दे रहे हेै। इधर, प्रशासन भी ठेका नहीं होने के चलते इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, पिछले कई दिनों से कार्रवाई बंद है।

इधर, ठेका नहीं होने के चलते महंगी बिक रही है। 7 से 8 हजार रुपए रेत की ट्रॉली का विक्रय किया जा रहा है। जिससे आमजन के लिए आशियना बनवना महंगा पड़ रहा है। ग्वालियर जिला का ठेका होने पर कीमत 5 से 6 हजार रुपए तक होती। पहले चोरी छिपे कारोबार चल रहा था लेकिन जब काफी समय तक ठेका नहीं हुआ तब प्रशासन ने भी ढील दे दी। जिससे रेत माफियों को दम मिल गई, वे अब दिन में भी सिंध नदी डबरा सीमा से रेत निकालकर दतिया जिला की रॉयल्टी कटवा कर खुलेआम कारोबार कर रहे है। लेकिन दोनों जगह दतिया जिले की रॉयल्टी पर खेल जारी है।

एग्रीमेंट नहीं
दतिया जिला की रॉयल्टी से दतिया जिले के माईनिंग विभाग का राजस्व बढ़ रहा है। इधर, ग्वालियर जिले का ठेका हुए काफी दिन हो गए है, लेकिन एग्रीमेंट प्रक्रिया रूकी क्यों है, सवाल खड़े है। सूत्रों माने तो सिंध नदी से लगे मगरोरा, भंैसनारी, बिजकपुर, चांदपुर क्षेत्र से रेत निकाली जा रही है। जो कि दतिया जिले से लगे क्षेत्र हैं।

रेत नहीं मिलने से डस्ट का उपयोग
कुछ दिन पहले काफी सख्ती होने से रेत आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। तब 9 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक ट्रॉली चोरी छिपे मिल रही थी। रेत नहीं मिलने के चलते सिविल अस्पताल का बन रहा उन्नयन भवन में ठेकेदार डस्ट का उपयोग कर रहा है। तीन माह से प्लास्टर का कार्य रूका है। कई लोगों ने भी रेत महंगी होने व आसानी से नहीं मिलने के चलते डस्ट यानि खाखा का उपयोग कर रहे है।

एग्रीमेंट प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही ठेका का संचालन शुरू होगा। ङ्क्षसध नदी के दूसरे पार दतिया जिला लग जाता है। दतिया क्षेत्र की रायॅल्टी व डबरा क्षेत्र से रेत निकलकर कारोबार कर रहे है तो गलत है।
राजेश गंगेले, निरीक्षक, माइनिंग विभाग