
फलों के राजा आम पर भी कोरोना वायरस का असर
डबरा. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गर्मी में आने वाला फलों का राजा आम इन दिनों आम आदमी की पहुंच से बाहर है। बाजार में कुछ ठेले वाले 50 रूपये प्रति किलो के भाव से आम बेच रहे है। हालांकि कोरोना के डर से लोगों ने भी फलों से दूरी बना ली है। यही वजह है कि आम बाजार में नहीं आया है। फल विक्रेताओं के मुताबिक लॉकडाउन होने से फल भी नहीं आ रहे है। अभी बादामी आम ही आया है। जबकि अप्रैल माह में आमों का बाजार रहता है।
डबरा में फलों के 10 थोक विक्रेता व्यापारी है। थोक व्रिकेता नारायण ने बताया कि इस बार आम की खपत कम होगी। लॉकडाउन होने से बाजार नहीं चल रहा है और कोरोना के कारण लोगों में डर है। इस कारण लोग आम नहीं खरीद रहे है। पहले एक गाड़ी प्रतिदिन मंगाते थे अब ग्वालियर से ५० किलो से एक क्विंटल आम मंगा रहे है। अभी बादामी और तोतापरी आम आ रहे है। दशहरी आम अभी नहीं आया है। एक डर यह भी है कि दशहरी आम मंगा ले और लोग नहीं खरीदें तो आम के खराब होने का डर रहता हैं। एक दिन पहले ही आम मंगाया और अगले दिन यानि कि रविवार को टोटल लॉकडाउन हो गया है जिससे उनकों नुकसान हुआ। दरअसल ज्यादा दिन तक आम रखने रहने से खराब होने का डर है।
Published on:
19 Apr 2020 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
