18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंखे ने युवक की ली जान, ट्रैक्टर की टक्कर से दूसरे युवक की मौत

कल्याणपुर गांव व पिछोर में हादसे Fan killed a young man, another youth died due to tractor collision, news in hindi, mp news, dabra news

less than 1 minute read
Google source verification
पंखे ने युवक की ली जान, ट्रैक्टर की टक्कर से दूसरे युवक की मौत

पंखे ने युवक की ली जान, ट्रैक्टर की टक्कर से दूसरे युवक की मौत

डबरा. शहर में शनिवार को तीन पीएम हुए। अलग अलग घटना में शनिवार को दो युवकों की मौत हो गई है। शुक्रवार को मृत हुई एक महिला का भी पीएम आज हुआ। क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शनिवार को सुबह एक युवक को टेबल के पखें से करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पंखा खींचा तो लग गया करंट
घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है। पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है। दिनेश बाथम पुत्र राजाराम बाथम (20) निवासी रोनी इंदरगढ़ जो बड़े भाई के साथ माता पिता के निधन के बाद पिछोर में जीजा विजय ङ्क्षसह के यहां रहने आ गए थे। काफी समय से यहीं रह रहे थे। सुबह के समय दिनेश ने जब पंखा अपनी ओर खींच इसी दौरान करंट लग गया। जीता के बेटे ने जब यह देखा तो वह दूसरे कमरे में सो रहे दिनेश के बड़े भाई को बताया। बड़ा भाई तत्काल उसे डबरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत
पिछोर रोड दही गांव के पास शनिवार को दोपहर करीब १२.३० बजे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर छोड$कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।

ग्वालियर से पिछोर जा रहा था युवक
संजू बाथम पुत्र भंते बाथम जोकि पिछोर निवासी है। किसी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। दोपहर में ग्वालियर से बाइक से पिछोर लौट रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना को देख ड्राइवर मौके से भाग गया। परिजन उसी ट्रैक्टर ट्रॉली में शव को डबरा डेड हाउस पहुंचे।