डबरा

सिंध नदी के घाट पर मिले कपड़े-जूते और बाइक, युवक लापता

सीसीटीवी फुटेज में सुबह 9 बजे नदी की ओर जाते देखा गया..नदी में सर्चिंग जारी

2 min read
Aug 30, 2022

डबरा/भितरवार. धूमेश्वर सिंध नदी से एक युवक लापता हो गया है। नदी के समीप युवक के जूते व टॉवल मिला है, पास हीबाइक खड़ी मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नदी में नहाते समय डूब गया। युवक डबरा से धूमेश्वर मंदिर में दर्शन करने निकला था। दोपहर तक जब युवक डबरा नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई। युवक का बड़ा भाई धूमेश्वर धाम पहुंचा तो नदी के पास घाट पर बाइक खड़ी देखी और आगे जाकर देखा तो उसके जूते व टॉवल रखी थी।

ये है पूरा मामला
भाई को ढूंढ़ने पहुंचे युवक ने लावारिश हालत में बाइक व कपड़ों के मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भितरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को खबर दी। सूचना देने के काफी देर बाद आए गोताखोरों ने शाम करीब 7 बजे नदी में युवक की सर्चिंग शुरु की। लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें कामयाबी नहीं मिली। युवक का नाम अंकित सोनी उम्र 22 साल निवासी जवाहर कॉलोनी डबरा है जो सोमवार को सुबह 6.30 बजे धूमेश्वर मंदिर में दर्शन करने की कहकर घर से बाइक से निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तब परिजनों को चिंता हुई। शाम 4 बजे अंकित का बड़ा भाई सुनील उसकी खोज में धूमेश्वर मंदिर पहुंचा। वहां पर जाकर देखा तो नदी के समीप बाइक खड़ी थी। आगे जाकर देखा तो उसके जूते रखे मिले और टॉवल रखी थी। यह देख सीधे युवक का भाई मंदिर के महंत के पास पहुंचा सीसीटीवी खंगाले, जिसमें सुबह 9 बजे युवक नदी की ओर जाते दिखाई दे रहा है इसके बाद से उसका पता नहीं चला।

अंकित के भाई सुनील ने पत्रिका को बताया कि यह अंकित का पांचवा सोमवार था। हर बार अकेला बाइक से जाता है। पिछले बार बहनों के साथ गया था। सोमवार को सुबह 6.30 बजे मंदिर के लिए बाइक से निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तब परिवार जनों चिंता हुई। यहां आकर देखा तो उनके होश उड़ गए है। सुनील ने बताया उसका भाई अंकित निजी प्राइवेट ऑनलाइन बैकिंग कार्य करता है।

Published on:
30 Aug 2022 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर