19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच नकाबपोश आए, युवक से लूट ले गए तीन लाख

सांखनी मार्ग पर पार्वती नदी पुल पर लूट की वारदात Five masked men came, looted three lakhs from the youth, news in hindi, mp news, dabra news

less than 1 minute read
Google source verification
पांच नकाबपोश आए, युवक से लूट ले गए तीन लाख

पांच नकाबपोश आए, युवक से लूट ले गए तीन लाख

भितरवार. डबरा से अपने घर लौट रहे एक युवक से कट्टे की नोंक पर पांच नकाबपोश बदमाश तीन लाख रुपये लूट ले गए। विद्युत लाइन बिछाने का कार्य करने वाले उक्त युवक के साथ सांखनी मार्ग पार्वती नदी पुल पर हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय बल के साथ मौके पर पहुंचे जानकारी के अनुसार हरिओम कुशवाह पुत्र सरमन कुशवाह निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ हाल मुकाम सांखनी तिराहा बिजली विभाग के प्रायवेट ठेकेदार के यहां विधुत लाइन बिछाने का कार्य करता है। वह अपना और अन्य छह साथियों का रुका हुआ वेतन लेने रविवार को डबरा गया था।

जहां से वह रात 9 बजे के आसपास ठेकेदार से रुके हुए वेतन के तीन लाख रुपये लेकर एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए रवाना हुआ। करियावटी होते हुए सांखनी तिराहे की ओर जाते समय पार्वती नदी पुल के पास एक सफेद रंग की बोलेरो बिना नंबर की गाड़ी मोटरसाइकिल के आगे लग गई। और उसमें से उतरे पांच नकाबपोश बदमाशों ने बाईक सवार उक्त युवक पर कट्टा अड़ा दिया। और उससे तीन लाख रुपये छीनकर भाग खड़े हुए। लूट की वारदात के बाद युवक के साथ मोटरसाइकिल पर साथ आया युवक फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची फरियादी को थाने लेकर आई है। मामला पूरा संदिग्ध है पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा ।
रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी भितरवार