डबरा

अचलेश्वर मंदिर,साईबाबा मंदिर,खेड़ापति हनुमान मंदिर,बालाजी मंदिर पर पॉलिथीन बैन के लगे पोस्टर।

6 Photos
Published: October 03, 2019 10:56:11 pm
1/6

ग्वालियर 2 अक्टूबर गांधी की 150वीं जयंती पर पॉलीथिन मुक्त शहर को लेकर शहर के प्राचीन मंदिरों में पॉलिथीन में प्रसाद लेकर नहीं चढ़ाया जाएगा की। सूचना मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लगा दी गई है इसको लेकर मंदिर प्रशासन काफी सख्त है पुजारियों और मंदिर परिसर के आसपास लगी दुकानों पर पॉलिथीन में प्रसाद नहीं दिया जाएगा। पेपर बैग बैगन प्रसाद देकर भक्तों द्वारा पुजारी से भगवान को चढ़ाया जा रहा है यह नजारा अचलेश्वर मंदिर, साईं बाबा मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर पर मंदिर की ओर से सूचना लगा दी गई है। मंदिरों पर पॉलिथीन बैन के लगे पोस्टर
अचलेश्वर मंदिर,साईबाबा मंदिर,खेड़ापति हनुमान मंदिर,बालाजी मंदिर पर पॉलिथीन बैन के लगे पोस्टर।सराफा बाजार रोड के पास माता का पंडाल में नवदुर्गा विराजे साथ ही बेटी बचाओ का पोस्टर महिला भक्तों द्वारा लगाए।

2/6

राम मंदिर के पास काली माता मंदिर में भी पॉलिथीन बंद कर दी है।

3/6

सिंधिया स्टेट टाइम के समय से पूर्व का है। जिस पर गांधी की 150वी जयंती पर अचलेश्वर मंदिर पर पॉलिथीन बैन करने का आदेश लगा दिया गया है।

4/6

सिंधिया स्टेट टाइम के समय से पूर्व का है। जिस पर गांधी की 150वी जयंती पर अचलेश्वर मंदिर पर पॉलिथीन बैन करने का आदेश लगा दिया गया है।

5/6

सिंधिया स्टेट टाइम के समय से पूर्व का है। जिस पर गांधी की 150वी जयंती पर अचलेश्वर मंदिर पर पॉलिथीन बैन करने का आदेश लगा दिया गया है।

6/6

सिंधिया स्टेट टाइम के समय से पूर्व का है। जिस पर गांधी की 150वी जयंती पर अचलेश्वर मंदिर पर पॉलिथीन बैन करने का आदेश लगा दिया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.