
होम्योपैथिक दवा से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, गांव-गांव वितरण
भितरवार. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का वितरण गांव-गांव में किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की होम्योपैथिक चिकित्सक मनीषा अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहायोग से घर-घर पहुंचाई जा रही है।
डॉ.मनीषा अग्रवाल ने बताया कि होम्योपैथिक गोली आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण करवाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत भितरवार के गांव के हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशाओं और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवा बांटी जा रही है।
इसके सेवन से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से बचाव होगा। आयुष विभाग की गाइड लाइन के तहत दवा दी जा रही है। इन दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं है। इसे तीन दिन तक लेना है।
होम्योपैथिक डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि होम्योपैथिक गोली आर्सेनिक एल्बम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। दो साल से अधिक उम्र वालों को प्रतिदिन सुबह चार गोली का सेवन तीन दिन तक करना है। इसी तरह दो साल से कम उम्र वालों को दो गोली तीन दिन तक लेना है। 15 मिनट के पहले व बाद में कुछ खाना या पीना नहीं है। इसके अलावा कच्चा प्याज व खटाई नहीं खाना है। गोली को छूना नहीं है।
उन्होंने बताया कि दवा वितरण के साथ ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने एवं कोरोना संकट के दौरान सामाजिक दूरी का पालन कर अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाने वाली दवा का सुबह-शाम सेवन करने से हम कोरोना वायरस से लडऩे के लिए अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ा सकते है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक इन दवाओं का वितरण नगर के वार्डों के घरों में किया जा रहा है।
Published on:
08 May 2020 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
