25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साली और घरवाली से परेशान था पति, कागज में लिखा-मोबाइल में कैद है इनकी की करतूत

घरवाली और आधी घरवाली वाले से परेशान एक पति ने बड़ा कदम उठा लिया, उसने जीवन छोडऩे से पहले कागज पर लिखा कि वह इनसे काफी परेशान था, उनकी करतूतों को उसने मोबाइल में भी कैद कर रखा था.

2 min read
Google source verification
sister-in-law and wife

घरवाली और आधी घरवाली से परेशान था पति
ग्वालियर. घरवाली और आधी घरवाली वाले से परेशान एक पति ने बड़ा कदम उठा लिया, उसने जीवन छोडऩे से पहले कागज पर लिखा कि वह इनसे काफी परेशान था, उनकी करतूतों को उसने मोबाइल में भी कैद कर रखा था, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, सुसाइड नोट में लिखी हर बात को समझकर पुलिस अब मृतक की पत्नी और साली से कड़ी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के गोला मंदिर क्षेत्र में किशन नारवे (३०) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस को जांच में मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है-मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी पिंकी, साली दीपा और ***** विनोद है। इन्होंने मुझे मारने की काफी कोशिश की, मेरे पेट व गले पर चाकू से हमला भी किया, लेकिन मैं बच गया, इसके बाद मेरी पत्नी ने रिपोर्ट डालने से भी मना कर दिया, ये लोग मिलकर मुझे परेशान करते थे, मेरे मोबाइल में इनकी करतूत भी है।

मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस की जांच आसान हो गई है, अब पुलिस इन तीनों से ही पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि रात के समय मृतक और उसकी पत्नी पिंकी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इन दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था, मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले नौकरी छूटने के बाद वह मजदूरी कर जीवन यापन करने लगा, बीती रात पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी कहीं चली गई, इसके बाद पति ने आत्महत्या कर ली, इसकी जानकारी उस समय लगी, जब मृतक का भाई आया, इस मामले में गोला का मंदिर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। किशन ने घर का दरवाजा बंद करके फांसी लगाई थी, ऐसे में पुलिस को गैस कटर से कुंदी कटवाकर गेट खोलना पड़ा, वहीं से पुलिस को एक कागज मिला, जिस पर मृतक ने अपनी पत्नी, साली और साले के कारण परेशानी और उन्हीं की वजह से आत्महत्या करने का कारण बताया।