
incident commander dabra rural injured during corona duty,incident commander dabra rural injured during corona duty,incident commander dabra rural injured during corona duty
@ पिछोर.
क्षेत्र में बाहर से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनकी सूचना मिलते पर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा संतर्क होकर मौके पर पहुंचकर इनकी तुरंत सैंपलिंग करा रहा है। इसी तरह शनिवार को ग्राम पंचायत शुक्लहारी में बाहर 90 लोग लौटकर आए हैं। इनकी सैंपलिंग गांव में ही कराने के बाद होम क्वॉरंटीन में रखा गया है।
ग्राम पंचायत शुक्लहारी में विभिन्न हॉट स्पॉट क्षेत्रों से करीब 90 लोग लौटकर आए हैं। शनिवार को इनके आने की सूचना मिलने पर इंसीडेंट कमाडेंट नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी व डबरा से स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम शुक्लहारी गांव पहुंची। यहां पहले नायब तहसीलदार ने सभी से जानकारी प्राप्त की कौन कहां से आया है। इसके बाद गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी 90 लोगों की सैंपलिंग की गई इसके बाद सभी को सावधानियां बरतने कि हिदायत देते हुए होम क्वॉरेंटीन किया गया।
इनसे कहा गया कि वे कुछ दिन घर से न निकले व किसी के संपर्क में न आएं। इससे पहले जब इंसीडेंट कमांडेंट आनंद गोस्वामी गांव पहुंचे और जैसे ही गाड़ी से उतरने लगे वैसे ही वे असंतुलित होकर गिर गए जिससे उनके हाथ में चोट आ गई इसके बाद भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। मेडिकल स्टॉफ ने उनके हाथ पर पट्टी बांधी। बताया जाता है उनके हाथ में फैक्चर आया है।
बाहर से आए लोगों की जांच करता दल
Published on:
24 May 2020 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
