
बीएसएफ के नव आरक्षकों ने दीक्षंात परेड़ में दिखाए साहसिक कारनामे
डबरा.सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में नवआरक्षक सामान्य ड्यूटी बैच संख्या १३९,१४२, व १४३ के कुल ४५५ प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अकादमी के महानिरीक्षक / संयुक्त निदेशक पीके दुबे थे।
नवआरक्षकों ने परेड का प्रदर्शन किया
सबसे पहले अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किए। कुल ४५५ नवआरक्षकों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया और१२ प्लाटूनों के साथ नवआरक्षकों ने मुख्य अतिथि सलामी दी। रत्नेश प्रसाद यादव ने परेड का नेतृत्व किया।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
मुख्य अतिथि ने नवआरक्षकों को संविधान के प्रति एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पीके दुबे ने कहा कि आज से यह नवआरक्षक पसिंग आउट होने के बाद देश एवं अपने राज्य की सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभाएंगे जिसके लिए आप सभी द्वारा प्राप्त किया गया प्रशिक्षण काम आएगा जो आपकी की ड्यूटी में महत्वपूर्ण भाग निभाएगा। परेड का शानदान प्रदर्शन उच्च दर्ज की परेड को बताता है। सभी अभिभावकों, पालकों को बधाई दी।
४४ सप्ताह का प्रशिक्षण
४४ सप्ताह का कठिन प्रश्क्षिण दिया गया है जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियार का प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियान लडऩे की कला, फील्ड क्राफ्ट विधि व कानून आदि की जानकारी दी गई।
शानदार प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई
इस मौके पर मनोरंजन के लिए मोटर साइकिल जाबांज शो का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बाइकर्सो ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जवानों के किए गए करतबों पर तालियां बजाईं और उनके इस कारनामों को बेहद साहसिक बताते हुए इसे बीएसएफ में मिलने वाली टे्रनिंग का परिणाम बताया।
यह रहे विजयी
नवआरक्षक रोशनलाल, मनोज कुमार, हरमेन्द्र नाथ , जुलकर रहमन, राकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, टी नरेश, मिरनल रॉय, शंकर कुमार, अमनदीप सिंह, सांतानू मर्जित, शहंशाह, जोगेन्द्र कुमार, समिर दास, रत्नेश यादव आदि शामिल है।
Published on:
26 May 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
