
Inter frontier commando competition in takenpur bsf academy
डबरा. सीमा सुरक्षा बल अकादमी के कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही 14 वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता 2019 का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर टीम को प्रथम, मिजोरम एवं कच्छार फ्रंटियर टीम को द्वितीय और उत्तर बंगाल फ्रंटियर टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता पीके दुबे/ संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक अकादमी ने की। इस अवसर पर रामअवतार महानिरीक्षक/ कमांडर (प्रबंध सचिव) उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में सीमा सुरक्ष बल के विभिन्न फ्रंटियर की 10 टीमें जिसमें कुल 380 कमांडोज( 12 अधिकारी 24 अधीनस्थ अधिकारी एवं 344 अन्य कार्मिकों) ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में उपनिरीिक्षक एल हमर सर्वश्रेष्ठ कमांडो चुने गए। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को ट्रॉफियां एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मुख्य प्रशिक्षक दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन काफी अच्छा और अनुशासित रहा। सभी कमांडोज ने सामरिक क्षमता, धैर्य, टीम भावना और संचार कौशल का शानदान प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कमंाडोज की प्रतिभा को जांचने के लिए दक्ष अधिकारियों की टीम नियुक्त की गई थी। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकादमी के संयुक्त निदेशक ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व आतंकवाद से ग्रसित है और हमारा देश न सिर्फ आतंकवाद बल्कि नक्सलवाद जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल जो देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है के सदस्य होने के कारण हमारी जिम्मेदारियां बाकी सभी सुरक्षा बलों से काफी अधिक है। जिसके लिए बल के प्रत्येक सदस्य को शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ होना आवश्यक है।
Published on:
21 Sept 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
