डबरा

PWD सब इंजीनियर ने लड़की को रेस्ट हाउस में बुलाया, फिर दिन में दिख गए तारे…

MP NEWS: युवती के रेस्ट हाउस पर पहुंचते ही सब इंजीनियर ने कर दी संबंध बनाने की डिमांड...।

2 min read
Dec 08, 2024

MP NEWS: मध्यप्रदेश के डबरा में PWD के एक सब इंजीनियर को दिन में उस वक्त तारे नजर आ गए जब एक लड़की ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। युवती ने सब इंजीनियर को चप्पलों से पीटा और उनका कुर्ता तक फाड़ डाला। पीड़ित युवती का आरोप है कि सब इंजीनियर ने नौकरी दिलाने की बात कहकर रेस्ट हाउस पर बुलाया था जब वो पहुंची तो उससे संबंध बनाने की डिमांड कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

बताया गया है कि डबरा में पदस्थ PWD के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा की एक युवक से नजदीकी है। युवक ने उससे अपनी एक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने की सिफारिश की। बात युवती की थी तो रंगीन मिजाज सब इंजीनियर तैयार हो गया और नौकरी दिलाने की बात कहकर युवती को मिलने के लिए रविवाव को रेस्ट हाउस पर बुलाया। सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा के द्वारा रेस्ट हाउस पर बुलाए जाने से युवती उसके मंसूबे पहले ही भांप गई थी।

पीड़ित युवती के मुताबिक जैसे ही वो रेस्ट हाउस पर पहुंची तो वहां पर पहले से मौजूद सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने उससे संबंध बनाने की डिमांड कर दी। सब इंजीनियर की बात सुनते ही युवती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने चप्पल उतारकर सब इंजीनियर पर बरसानी शुरू कर दी। सब इंजीनियर ने बचने की कोशिश की लेकिन युवती उस पर टूट पड़ी और चप्पल से पीटते हुए कुर्ता फाड़ डाला। जिस वक्त युवती सब इंजीनियर की चप्पल से पिटाई कर रही थी तभी मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated on:
08 Dec 2024 10:29 pm
Published on:
08 Dec 2024 10:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर