20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह देखा तो नहर ओवरफ्लो, खेत में भरा था पानी

सेकरा व खेड़ीरायमल के बीच से निकली नहर का मामला Saw canal overflow in the morning, water was filled in the field, news in hindi, mp news, dabra news

less than 1 minute read
Google source verification
सुबह देखा तो नहर ओवरफ्लो, खेत में भरा था पानी

सुबह देखा तो नहर ओवरफ्लो, खेत में भरा था पानी

छीमक. सेकरा व खेड़ीरायमल के बीच से निकली नहर (बी-१० पैंता) रविवार को देर रात ओवर$फ्लो हो गई जिससे समीप लगे खेतों में पानी भर गया। कई किसानों की सरसों की फसल में पानी भरने से खराब हो गई है। किसानों ने जल संसाधन विभाग को अवगत करा दिया है। बाद में नहर को बंद करा दिया है।

इधर, किसान जीतू पलास, रवि पलास, गोपाल, भरत कुशवाह, आदि ने बताया कि अक्सर नहर ओवरफ्लो होने की वजह से खेतों में पानी भर जाता है। जल संसाधन विभाग मॉनिटङ्क्षरग नहीं करता है। जिससे किसानों की परेशनी बनी रहती है।

सोमवार को पानी भरने से करीब 16 बीघा की फसल को नुकसान हुआ है। जिसमें रवि की कटी हुई ८ बीघा सरसों, व 8 बीघा सरसों जो कि जीतू पलास की कटी हुई थी जो पानी भरने से खराब हो गई है।

इस संबंध में सब इंजीनियर अनिल कुमार शाक्य का कहना है कि किसी व्यक्ति ने पैंता खोल दिया था जिससे यह समस्या आई। सूचना मिलने पर पैंता को बंद कराया गया।