18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच गांवों में आसमान से आए गोले

ग्रामीण चौके, फिर जांच टीम ने की जांच Shells came from the sky in five villages, news in hindi, mp news, dabra news

less than 1 minute read
Google source verification
पांच गांवों में आसमान से आए गोले

पांच गांवों में आसमान से आए गोले

डबरा. एक के बाद एक गांव। पहले भितरवार का बनियातोर, किठोंदा, जौरा, सांखनी व आखिर में सूचना आई कि गधौटा में भी आकाश से गोले की आकृति जैसी वस्तु गिरी है। इन आकृतियों को देखकर पहले तो ग्रामीण बम समझ डर गए। धीरे-धीरे हिम्मत जुटाई और नजदीक गए। फिर हाथ में उठा लिया फिर क्या था ग्वालियर से जांच टीम आई और खुलासा हुआ ये सेटेलाइट पाट्र्स (कचरा) है।

ग्रामीणों के मुताबिक मजबूत धातु का बना यह गोला चकरी की तरह घूमता हुआ आया और खेत में गिरा जिससे गहरे गड्ढे बन गए है। सूचना मिलने पर एसडीएम भितरवार व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जानकार इसे कोई खगोलीय घटना से जोड़ रहे हैं।

पहले सहमे फिर गोलों से खेले
सुरक्षा की ²ष्टि से ग्रामीणों को खेत के अंदर नहीं जाने दिया। कुछ बच्चे उस गोले को अपने सिर पर रखकर खेलते हुए दिखाई दिए जिसका फोटो वायरल हो रहा है। ग्वालियर से बम डिस्पजोल टीम पहुंच गई है। गोले की जांच में जुट गई है।

चकरी की तरह घूमते हुए गिरा
जौरा गांव में रहने वाले सरपंच मनोहरङ्क्षसह ने बताया कि उनके खेत में चकरी की तरह घूमते हुए यह गोला आकर गिरा जिसे हम लोगों ने देखा। पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जौरा, किठोंदा व सांखनी गांव के ग्रामीणों ने भी बताया कि चकरी की तरह घूमता हुआ यह गोला गिरा है। गोला कहां से आया है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है, टीम ने गोलों को जब्त कर लिया है। जांच की जा रही है।