
बैंक में घुसे चोर से नहीं टूट सका तिजोरी का लॉक
डबरा. बेखौफ अपराधी अब बैंकों में घुसकर तिजोरी तोडऩे की वारदातों को अंजाम देने में भी नहीं डर रहे हैं। शुक्रवार को बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैंक में बीती रात चोरों ने तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया। चोर शटर का ताला तोडक़र बैंक में घुस गया, फिर उसने तिजोरी तोडऩे की कोशिश की। सूचना मिलने पर एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा, थाना प्रभारी केपी यादव बैंक पहुंचे। बैंक के सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस जुट गई है।
गुरुवार- शुक्रवार की रात चोर बैंक के पीछे से शौचालय के रास्ते से वेंटिलेसन हटाकर घुसे और कटर से तिजोरी के शटर का ताला काट दिया। मुख्य तिजोरी का ताला नहीं काट सके। जिससे तिजोरी नहीं तोड़ पाए। सुबह सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर व पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर से पूछताछ की। चोर रात में करीब ११ बजे के आसपास बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है। पुलिस ने फुटेैज निकलवा कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलने पर बैंक पहुंचे। बैंक प्रबंधन से बात की। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिख रहा है। जो शौचालय के वेंटिलेशन से प्रवेश कर वहीं से निकल रहा है।
सफाई कर्मचारी ने देखा शटर खुला था
सफाई कर्मचारी ने जब सफाई चालू की तब वॉल्ट के शटर को खुला पाया उसके बाद ही बैंक में हलचल मच गई। तत्काल कर्मचारियों ने बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन को अवगत कराया और पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी केपी यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसते दिख रहे है व एक थैला दिख रहा है। इधर, बैंक में लगे अधिकांश सीसीटीवी को दीवार की तरफ कर दिया ताकि वह पहचान में ना आ सके।
Published on:
25 Mar 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
