
पूरा परिवार सुनता रहा कथा, चोर तिजोरी तोड़ गहने नकदी ले गए
डबरा/पिछोर. क्षेत्र के जनकपुर गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव में चल रही भागवत कथा सुनने पूरा परिवार गया था सूना घर पाकर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है। पिछोर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वीरेन्द्र यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जनकपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। २४ नवंबर को कथा सुनने के लिए दोपहर १ बजे वे व उनकी पत्नी घर के अंदर वाले कमरे का ताला लगाकर बाहर वाले कमरे की कुंदी लगा कर चले गए थे। इसी बीच चोरों ने चोरी की है। करीब आधा घंटे बाद वे लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे के अंदर रखी अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखा सामान सोने चांदी के जेवरात गायब थे। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
ये आभूषण हुए चोरी
वीरेन्द्र ने बताया कि चोर अलमारी से तीन मंगलसूत्र, आठ सोने की अंगूठी, आठ चूड़ी, सोने का एक हार, सोने के झुमके, एक जोड़ी अंगूठी, सोने चांदी के पुराने इस्तेमाली आभूषण चोरी कर ले गए है। वीरेन्द्र के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
26 Nov 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
