
Big Breaking : विस्फोट से तीन की मौत, पांच गंभीर घायल
डबरा। नोन की सराय में एक मकान में विस्फोट होने से मकान ढह गया है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। यह सभी एक परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में नबी खान, (28), उसकी पुत्री रजिया (8) और नवी का साढ़ू आसीन (35) की मौके पर मौत हो गई। घटना सिलेंडर फटने की वजह से होना बताई गई है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि जिस घर में विस्फोट हुआ वहां बारूद से फटाखे बनाने का काम हो रहा था और बारूद के विस्फोट होने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर चीनोर पुलिस समेत एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं। घटना चीनोर थाना क्षेत्र की है।
जबकि नबी की पत्नी रानी उसकी बड़ी बेटी निशाद उसके दोनों बेटे फरहान और रुसार एवं परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर घायल हो गए इन सभी को ग्वालियर भेज दिया गया है।
Published on:
25 Oct 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
