
three man came to dabra from indore in lockdown
@ डबरा.
इंदौर से डबरा के रहने वाले तीन युवक बाइक से ही निकल लिए और गुरुवार को डबरा पहुंच गए। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तीनों को उनके घरों से लिया और ऊषा कॉलोनी स्थित छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। शुक्रवार को तीनों को ग्वालियर भेजा जाएगा जहां तीनों के सैंपल लिए जाएंगे। सवाल यह उठता है कि यह तीनों युवक इंदौर से डबरा कैसे आ गए कया बनाए गए जिला सीमा प्वाइंट पर चेकिंग नहीं हुई बड़ा सवाल है खैर, उनके परिवार के लोगों को भी कवांरटाइन किया है, घर पर रहने की चेतावनी दी है।
डबरा के रहने वाले तीनों युवक जिसमें राज यादव जो कि पीथमपुर में जॉब करता है। सुमित सोनी और अनिल गुप्ता प्रतियोगिता तैयारी कर रहे है। तीनों मित्र है और इंदौर में रहते है। इनदिनों इंदौर हॉट स्पॉट बना है जिसे लेकर वे डर की वजह से 14 अप्रैल को रात 12 बजे तीनों युवक बाइक से डबरा की ओर निकल पड़े। बिना परमिशन होने के बाद भी वे यहां तब आ पहुंचे। सूचना मिलने पर तहसीलदार नवनीत शर्मा ओैर नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम पाठक पहुंचे और अनिल गुप्ता को महावीर कॉलोनी से लिया और अन्य दोनों युवक को अंजली गार्डन के पास से उनके घर से लिया गया।
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम पाठक ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र से आने वालों को कवांरटाइन नहीं करते हुए सीधे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। बनाए गए वार्ड में भर्ती किया गया है अगले दिन ग्वालियर भेजकर सैंपल लिए जाएंगे।
मोहल्ले में फैला सन्नाटा
दोनों ही मुहल्ले में युवकों के आने के बाद से लोग डर गए हैं। अभी तक डबरा शहर से कोई भी कोरोना का संक्रमित केस सामने नहीं आया है। जो फैमली होम क्वारेंटिन की गई थीं उनके सभी सदस्य 14 दिन के समय में बीमार नहीं हुए हैं। डबरा से भेजी गई सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लेकिन गली-मुह्हलों में रहवासी अपने घरों के बाहर ही बैठे रहते हैं। न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं न हीं पुलिस का कहना मान रहे हैं। पुलिस के आते ही घरों में छुप जाते हैं पुलिस के जाते ही फिर वही हाल हो जाता है। ग्वालियर कलेक्टर द्वार आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाही की जाएगी।
Updated on:
16 Apr 2020 06:57 pm
Published on:
16 Apr 2020 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
