25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन ट्रक यूरिया भी पड़ा कम, किसानों की लगी लंबी लाइन

तीन ट्रक यूरिया भी पड़ा कम, किसानों की लगी लंबी लाइन

2 min read
Google source verification

डबरा

image

Gagan Saxena

Jan 11, 2019

dabra

तीन ट्रक यूरिया भी पड़ा कम, किसानों की लगी लंबी लाइन

तीन ट्रक यूरिया भी पड़ा कम, किसानों की लगी लंबी लाइ

डबरा। चीनोर तहसील में गुरुवार को यूरिया खाद के तीन ट्रक आए लेकिन पर्याप्त यूरिया किसानों को फिर भी नहीं मिला। एक सैकड़ा किसानों को बिना खाद लिए लौटना पड़ा। खाद के लिए किसान सुबह से ही आ गए थे लेकिन कूपन सुबह 11 बजे बांटा गया जिससे दिनभर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लम्बी लाइन लगी। चीनोर, बनवार और करहिया तीनों क्षेत्रों में एक-एक ट्रक यूरिया भेजा गया जो कि कम पड़ा और इस दौरान किसानों के बीच खाद लेने के लिए जोर आजमाइस हुई और विवाद की स्थिति बनी प्रशासन की निगरानी में खाद बंटने से समस्या का समाधान हो गया और जो किसान रह गए है उन्हें जल्द ही खाद वितरित कर दिया जाएगा।

डबरा में अभी भी 2 हजार टन यूरिया की मांग बनी है जबकि अभी तक 6 हजार टन तक यूरिया का वितरण हो चुका है। दरअसल इस बार गेहूं की बुवाई पिछले साल से तीन गुना अधिक हुई है। इस बार गेहूं अभी तक 38 हजार हैक्टेयर में हो चुका है पिछले साल करीब 10 हजार हैक्टेयर में हुआ था। यही वजह है कि यूरिया खाद की लगातार आवश्यकता बनी है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीके मिश्रा का कहना है कि वर्तमान में 11 सौटन यूरिया स्टॉक में रखा है लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए 2000 टन यूरिया का और मांग पत्र भेजा गया है।

कम आया खाद
किसान वीरबल, गजेन्द्र रावत, जसरथ जाटव, हरजीत सरदार, गुरुमुखसिंह, दिनेश किरान आदि किसानों का कहना है कि वे सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े थे लेकिन दोपहर 12 बजे तक खाद का ट्रक नहीं आया था थाने में ट्रक खराब हो गया होना बताया गया। सुबह 11 बजे के बाद से टोकन बांटे जिससे पूरा दिन दो-दो कट्टे खाद के लिए परेशान होना पड़ा। और बाद में पर्याप्त खाद नहीं आने की वजह से उन्हें लोैटना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया है कि चीनोर में तीन ट्रक आना था और एक ट्रक ही भेजा गया। इस बात पर तहसीलदार कुलदीप दुबे का कहना है किचीनोर तहसील के लिए तीन ट्रक आने थे जिसमेें एक बनवार और एक ट्रक करहिया पहुंचाया गया है।

बाहर से आ रहे किसान
किसान दतिया और भितरवार क्षेत्र के भी यूरिया खाद लेने के लिए आ रहे है। जबकि ब्लॉक में ही यूरिया की कमी से किसान परेशान है एसे में प्रशासन ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में कृषि अधिकारी बीके मिश्रा का कहना है कि कोई भी दुकान बाहरी किसानों को नहीं देते हुए ब्लॉक के किसानों को खाद उपलब्ध कराएगा जिसके लिए बिना आधार कार्ड के खाद नहीं दिए जाने के निर्देश दिए गए है।