
गांवों में पांच जनवरी को फिर मतदान
डबरा. विभिन्न पंचायतों में रिक्त पड़े 527 पंच के पदों के चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को नाम निर्देशन फॉर्म भरने के अंतिम दिन उम्मीदवारों की भीड़ लगी देखी गई। ५ जनवरी को मतदान होगा।
डबरा में कुल ५८ पंचायतें है। 1152 पंच वार्ड हैं। जून माह में हुए चुनाव में 527 पंच वार्ड रिक्त रहे गए थे। जून माह में हुए निर्वाचन के दौरान ६२६ पंच वार्ड के लिए उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन फॉर्म भरे थे, लेकिन मात्र २५ वार्डो में पंच के चुनाव हुए थे और शेष वार्ड में पंच निर्विरोध जीते थे।
निर्वाचन प्रक्रिया शुरू
६ माह बाद रिक्त रह गए 527 पंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुुरूवार को नाम निर्देशन फॉर्म भरे गए। देर शाम तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया चली। जनपद पंचायत में तहसीलदार की देखरेख में फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की गई। ५ जनवरी को निर्वाचन होगा।
भितरवार में 413 पंच पद के लिए होंगे चुनाव
भितरवार में 413 रिक्त पंचों के लिए ५ जनवरी को चुनाव होंगे। वहां भी गुरुवार को नाम निर्देशन फॉर्म भरे गए। 1460 उम्मीदवारों ने फॉर्म जमा किए है। ६ माह पहले हुए पंचायत चुनाव में ९३५ पंच वार्डो के लिए चुनाव हुए थे। भितरवार में कुल 1348 पंच वार्ड है। इन पंचों के पदों के लिए ग्राम पंचायतों में अभी से लोग एक दूसरे से संपर्क कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
Published on:
23 Dec 2022 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
