27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब मेल ट्रेन में महिला का प्रसव, नवजात व प्रसूता स्वस्थ

सिविल अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में कराया भर्ती    

less than 1 minute read
Google source verification

डबरा

image

rishi jaiswal

Jun 20, 2021

पंजाब मेल ट्रेन में महिला का प्रसव, नवजात व प्रसूता स्वस्थ

पंजाब मेल ट्रेन में महिला का प्रसव, नवजात व प्रसूता स्वस्थ

डबरा. फरीदकोट से झांसी जा रही एक महिला का पंजाब मेल ट्रेन में डबरा स्टेशन प्लेटफॉर्म-2 पर शनिवार को सुबह १०.५२ बजे प्रसव हो गया। प्रसव की सूचना मिलने पर डबरा आरपीएफ स्टाफ ने तत्काल लोगों की मदद से प्रसूता को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया और मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया है। बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हंै।

स्टेशन के स्टाफ ने किया अटेंड


आरपीएफ प्रभारी नंदलाल मीणा ने बताया कि प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात आरक्षक रामनिवास मीणा व आरक्षक विजेंद्र सिंह को डी-३ कोच में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली। ट्रेन के डबरा स्टेशन आते ही दोनों ड्यूटी स्टाफ ने महिला को अटेंड किया। कोच की गैलरी में महिला लेटी हुई थी। जैसे ही स्टाफ कोच के अंदर पहुंचा, इसी दौरान महिला का प्रसव हो गया। गाड़ी में तैनात एस्कॉर्टिंग बल सदस्य आरक्षक बीडी सैनी व आरक्षक बनवारीलाल पहले से मौजूद थे।


एम्बुलेंस से पहुंचाया डबरा अस्पताल

महिला की प्रसव पीड़ा के कारण किसी यात्री ने 108 एम्बुलेंस को भी फोन कर दिया था। जिससे समय पर एबुलेंस भी आ गई। अत: महिला व नवजात को गाड़ी से उतारकर स्ट्रेचर पर 108 एंबुलेंस में बिठाकर सिविल अस्पताल डबरा पहुंचाया गया। डॉक्टर सीमा की देखरेख में मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया। महिला व नवजात स्वस्थ है। महिला का नाम उमा पत्नी रामसुमेर उम्र 23 वर्ष निवासी जुगलपुर थाना मजगांव जिला सतना है। महिला ट्रेन नंबर 02138 में फरीदकोट से झांसी पीएनआर नंबर 2121196775 कोच नंबर डी-3 सीट नंबर 71, 72 में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। करीब पांच घंटे सिविल अस्पताल में भर्ती के बाद उचित इलाज मिलने पर वे छुट्टी कराकर चले गए।