4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latest UPDATE on PAPER LEAK : सहायक केंद्राध्यक्ष सहित 6 निलंबित, केंद्राध्यक्ष का प्रस्ताव भी भेजा

- 10वीं कक्षा के पेपर लीक का मामला- चपरासी के बाद अब जिम्मेदारों पर गिरी गाज

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Deepesh Tiwari

Mar 20, 2023

paper_leak.png

दमोह। जिले की तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सेलवाड़ा हाई स्कूल में कक्षा दसवीं के विज्ञान का पेपर लीक होने के मामले में स्कूल के चपरासी छोटू रजक पर गाज गिरने के बाद अब कलेक्टर ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सहायक केंद्राध्यक्ष पुरषोत्तम लाल कुर्मी, परीक्षा लिपिक अमित भारद्वाज, पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार जैन, गुड्डा पाल, वीरेंद्र लोधी, निजाम पोर्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा भृत्य छोटू रजक को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां के पटवारी को भी निलंबित किया जा रहा है। केंद्राध्यक्ष फागूलाल पटेल के निलंबन के लिए प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र से केंद्राध्यक्ष और सहायक को हटा दिया गया है। जबकि उनकी जगह रविदास राठिया को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा प्रभारी बीइओ तेंदूखेड़ा बीके डोंगरे को पूरी परीक्षा अपनी निगरानी में संपन्न कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में 8 के विरुद्ध तेंदूखेड़ा थाने में ipc 420, 120b, आईटी एक्ट, परीक्षा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले पेपर लीक होने के संबंध मे दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य को राजधानी भोपाल से सूचना मिली थी कि, उनके पास सुबह 8.47 पर विज्ञान के क्वेश्चन पेपर की एक प्रति सोशल मीडिया जरिए उन्हें मिली है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी खुद मौके का मुआयना करने पहंचे थे।

इसे लेकर सोमवार सुबह में कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य का कहना था कि, सुबह 8:47 पर स्कूल के चपरासी छोटू रजक के मोबाइल से प्रश्न पत्र की कॉपी सेंड की गई और उसके बाद उसे डिलीट कर दिया गया। उनका कहना है कि, यह मामला पेपर लीक होने का नहीं है, बल्कि एक शरारत है, जो गोपनीयता भंग करने के लिए की गई है।

कलेक्टर के अनुसार सुबह 8:30 बजे सभी छात्र परीक्षा केंद्र में पहुंच जाते हैं और पेपर की इमेज 8:47 पर सेंड हुई है, इसलिए प्रश्नपत्र से किसी को कोई लाभ नहीं हो सकता। हम इसे पेपर लीक होने की श्रेणी में नहीं ले रहे, लेकिन लापरवाही है और गोपनीयता भंग की गई है, इसलिए फिलहाल स्कूल के चपरासी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि, इस मामले केंद्र अध्यक्ष और अन्य शिक्षकों के अलावा पुलिस थाने से स्कूल तक पेपर ले जाने वाले पटवारी को भी जांच में लिया गया है।

वहीं एसपी राकेश कुमार सिंह क अनुसर पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस के साथ वो खुद भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है और ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि, पेपर कहां - कहां शेयर किया गया है। इस मामले में जितने लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।