
परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी अधिकारियों की गाड़ी
दमोह. जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र स्थित सैलवाड़ा परीक्षा केंद्र से दसवीं का विज्ञान का पेपर लीक हो गया। सोमवार को परीक्षा के कुछ मिनट पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलक्टर एसकृष्ण चैतन्य, एसपी राकेश कुमार सिंह, डीइओ एसके मिश्रा और स्थानीय अधिकारी पेपर कोड के माध्यम से पता करते हुए सैलवाड़ा केंद्र पहुंचे। जहां वायरल हुए पेपर का मिलान किया गया और पेपर का वायरल हुआ भाग मिल गया।
कलक्टर एसकृष्ण चैतन्य ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि शाला विकास निधि से कार्यरत भृत्य छोटू रजक के मोबाइल से यह वायरल हुआ है। जहां-जहां पेपर वायरल हुआ, वहां भी साइबर के माध्यम से पता किया जा रहा है। इस मामले में भृत्य को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों, पटवारी सहित अन्य के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भृत्य छोटू रजक सहित अन्य के विरुद्ध पेपर लीक करने साहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
Published on:
20 Mar 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
