1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई स्कीम… अब ‘बिजली बिल’ में मिलेगी 20% की छूट

MP News: बिजली कंपनी अधिकारी बताते हैं कि नई स्कीम के तहत यदि उपभोक्ता दिन के सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली का उपयोग करते हैं तो उस दौरान उनके बिलों में 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Astha Awasthi

Jul 14, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच आप यदि ई-वाहन चार्ज करते हैं, वाशिंग मशीन चलाते हैं, ज्यादा बिजली खपत वाले अन्य उपकरण का उपयोग करते हैं तो आपको 20 फीसदी तक की बिल पर छूट दी जाएगी। यह स्कीम बिजली कंपनी ने हालही में शुरू की है। बिल की राशि में यह छूट काटी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है।

बिजली कंपनी अधिकारी बताते हैं कि नई स्कीम के तहत यदि उपभोक्ता दिन के सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली का उपयोग करते हैं तो उस दौरान उनके बिलों में 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। अधिकारी बताते हैं कि दिन के वक्त उन्हें सस्ती बिजली मिलती है, पर रात के समय महंगी बिजली खरीदते हैं। रात के वक्त ज्यादा बिजली की डिमांड होने पर कंपनी को घाटा होता है।

शेड्यूल बनाकर करें बिजली का उपयोग

कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच उपभोक्ता वे सभी काम कर लें, जिसमें बिजली की खपत ज्यादा होती है। रात के वक्त ई रिक्शा, स्कूटी आदि चार्जिंग करने पर उपभोक्ताओं को स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। उपभोक्ता शेड्यूल बनाए और यह काम दिन के वक्त कर लें ताकि इस छूट का लाभ लोगों को मिल सके। देखा जाता है कि रात के वक्त वाहन चार्जिंग का चलन हैं, लोग रात में ही वाहन चार्ज करते हैं।

राहत मिलेगी

बिजली कंपनी के ईई मोतीलाल साहू ने कहा कि बिजली की खपत कैसे करना चाहिए यह बात लोगों को समझने की जरूरत है। अनावश्यक बिजली जलाने से लोगों को बचना चाहिए। कंपनी ने दिन के वक्त बिजली उपयोग करने पर बिलों पर 20 फीसदी की छूट दी है। कई उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है। यदि ज्यादा खपत वाले काम दिन में किए जाएं तो उपभोक्ताओं को बिल में राहत मिल सकती है।