17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा ड्यूटी के दौरान मोबाइल लेकर घूमने वाले 3 शिक्षक निलंबित

- दमोह के हटा ब्लॉक के परीक्षा केंद्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Deepesh Tiwari

Mar 27, 2023

teachers.png

दमोह। मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बीच इन दिनों जहां लगातार पेपर्स का लीक होने सरकार के लिए सदर्द बना हुआ है। वहीं कुछ शिक्षकों द्वारा आदेशों की अव्हेलना करना भी सरकार की किरकिरी कर रहा है।

पिछले दिनों हुए पेपर लीक के मामले में जहां कुछ जगहों पर इसकी चपेट में शिक्षक भी आ रहे हैं, वहीं इन सबके बावजूद कुछ जगहों पर चंद शिक्षक अपनी जरा सी लापरवाही के चलते पूरे विभाग को शर्मसार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दमोह से सामने आया है।

जहां 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षा ड्यूटी के दौरान भी मोबाइल का इस्तेमाल करते मिले हैं। जिसके बाद परीक्षा ड्यूटी के दौरान मोबाइल लेकर घूम रहे इन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले में खास बात ये रही कि डीपीसी के निरीक्षण पर्यवेक्षक अनुमति न होने के बावजूद ये मोबाइल लेकर ड्यूटी करते पाए गए थे।

ऐसे समझें पूरा मामला
दरअसल सोमवार को हटा ब्लॉक के परीक्षा केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा में निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक 2 में प्रा. शिक्षक सतीश पांडे एकीकृत प्राथमिक शाला शिवपुर, प्रा. शिक्षक सुरेश कुशवाहा प्राथमिक शाला इकराटोला और परीक्षा केंद्र मडियादो में प्रा. शिक्षक बलराम प्यासी, प्राथमिक शाला कनकपुरा परीक्षा कक्ष में ही मोबाइल लिए पाए गए।

जिस पर जिला परियोजना समन्वयक ने जिला शिक्षा अधिकारी को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा उसके आधार पर डीइओ एसके मिश्रा द्वारा तीन शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी किए है। तीनों शिक्षकों की निलंबन अवधि का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हटा नियत किया गया है व नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।