7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से परेशान पति पहुंचा एसपी ऑफिस, कहा मुझे बचाओ वरना कर लूंगा आत्महत्या

हथना गांव निवासी अनुज मिश्रा शुक्रवार दोपहर अपने परिवार के साथ आत्महत्या की चेतावनी देते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह. जिले के हथना गांव निवासी अनुज मिश्रा शुक्रवार दोपहर अपने परिवार के साथ आत्महत्या की चेतावनी देते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा। उसके हाथ में फिनायल की बोतलें थीं। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान है और आज न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार सहित फिनायल पीकर आत्महत्या कर लेगा।

इधर, एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और युवक व उसके परिजनों से फिनायल की बोतलें छीनी। इसके बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी ने परिवार से बातचीत की और मामले की गंभीरता को समझते हुए न्याय का आश्वासन दिया।अनुज मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले कादीपुर गांव की प्राची मिश्रा से हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसे और उसके माता-पिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। वह आए दिन झगड़ा करती है, मारपीट करती है और झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देती है। 29 मई की शाम को भी वह अचानक घर पहुंची और मां-बेटे के साथ मारपीट की। अनुज ने बताया कि उसने जबलपुर नाका चौकी में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अनुज का कहना है कि वह तलाक चाहता है और पुलिस से अपेक्षा करता है कि उसे और उसके परिवार को पत्नी से सुरक्षा मिले। वहीं इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक की शिकायत दर्ज कर ली गई है। परिजनों को समझाया गया है कि वे कोई आत्मघाती कदम न उठाएं। दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जाएगी।