इधर, एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और युवक व उसके परिजनों से फिनायल की बोतलें छीनी। इसके बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी ने परिवार से बातचीत की और मामले की गंभीरता को समझते हुए न्याय का आश्वासन दिया।अनुज मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले कादीपुर गांव की प्राची मिश्रा से हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसे और उसके माता-पिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। वह आए दिन झगड़ा करती है, मारपीट करती है और झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देती है। 29 मई की शाम को भी वह अचानक घर पहुंची और मां-बेटे के साथ मारपीट की। अनुज ने बताया कि उसने जबलपुर नाका चौकी में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अनुज का कहना है कि वह तलाक चाहता है और पुलिस से अपेक्षा करता है कि उसे और उसके परिवार को पत्नी से सुरक्षा मिले। वहीं इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक की शिकायत दर्ज कर ली गई है। परिजनों को समझाया गया है कि वे कोई आत्मघाती कदम न उठाएं। दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जाएगी।