25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर महिला से मारपीट, धर्मांतरण और रेप का भी आरोप

MP News : एमपी में महिला से धर्मांतरण का दबाव बनाने और जबरदस्ती रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के साथ सरेराह मारपीट भी की है।

2 min read
Google source verification
MP News

घर में घुसकर महिला से मारपीट (Photo Source- Viral Video Screenshort)

MP News : मध्य प्रदेश के दमोह में महिला से धर्मांतरण का दबाव बनाने और जबरदस्ती रेप करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यही नहीं, आरोपी द्वारा महिला से सरेराह बेरहमी से मारपीट भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुचा दिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले को जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक घर में घुसकर बदमाश ने न सिर्फ महिला के साथ मारपीट की, बल्कि आरोप ये भी है कि, इसके साथ रेप भी किया। आरोपी का नाम बादशाह खान बताया जा रहा है, जिसपर पीड़िता ने प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने तक का आरोप लगाया है। आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर महिला से जबरन शादी करना चाहता था।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने नाबालिग रेप पीड़िता को दी अबॉर्शन की अनुमति, 28 सप्ताह से ज्यादा का है गर्भ

युवक ने पीड़िता को सरेराह पीटा

पीड़िता का आरोप है कि, जब उसके द्वारा आरोपी से उसकी शिकायत करने की बात कही गई तो उसने सरेराह उसके साथ मारपीट कर दी। बदमाश ने महिला को चप्पल और लातों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, इसी वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी को इस सनसनीखेज घटनाक्रम से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, ASP में पोस्टेड था आरक्षक भानुप्रताप राजावत

आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी द्वारा मीडिया को बताया कि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज कराए, फिर उसी बयान के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।