7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबेरा में बीड़ी गिनाकर घर लौट रहे व्यक्ति पर हमला

10 हजार रुपए छीनकर भागा हमलावर, जबेरा क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Attacking person returning home after counting bidi in Jabera

Attacking person returning home after counting bidi in Jabera

दमोह/जबेरा. जिले के जबेरा थानांतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे १० हजार रुपए छीनकर आरोपी फरार हो गया। गुरुवार देर रात हुई घटना के बाद पीडि़त को जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका इलाज जारी है। पीडि़त गया प्रसाद पिता कमला प्रसाद मेहरा (५०) निवासी सुरई ने बताया कि वह जबेरा से रात करीब ९.३० के लगभग घर जबेरा से ५ किमी दूर सुरई गांव जा रहा था। उसने जबेरा में बीड़ी गिनाने के बाद १० हजार रुपए लिए और घर जा रहा था। इसी बीच अचानक सुरई गांव के पहले तिराहा पर आरोपी ब्रजेश ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। साथ ही उसके जेब में रखे १० हजार रुपए भी छीन लिए। घटना के बाद पीडि़त को जबेरा अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।