22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगदरी में वन विभाग ने मारा छापा 

चल रही थी लकड़ी के बलन बनाने की फैक्ट्री

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Sep 09, 2016

 cylinder,

cylinder,

तेंदूखेड़ा.
क्षेत्र से लगे बगदरी गांव में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यहां पर अवैधरूप से लकड़ी के बेलन बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां से दो हार्स पावर की मशीन भी जब्त की गई है। मामले में वन विभाग में पदस्थ एसडीओ विद्याभूषण ने बताया है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बगदरी में अवैधरूप से लकडिय़ों के बेलन बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसकी सूचना पर झलौन मार्ग स्थित बगदरी में जाकर देखा तो वहां पर दो हॉर्स पॉवर की मशीन जिससे बेलन बनाए जाते थे, तथा बड़ी तादाद में अवैधरूप से जमा की गई लकड़ी को जब्त किया गया है। जानकारी लगने पर एक टीम गठित कर शुक्रवार शाम 4 बजे बगदरी भेजा गया। जहां मुख्य मार्ग पर मलखान अहिरवार के घर में अवैध रूप से हजारों की संख्या में बेलन एवं बेलन बनाने की दो हॉस पॉवर की मशीनें मिलीं। इसके अलावा सागौन की लकडिय़ां जब्त की गईं हैं। छापामार कार्रवाई में तेन्दूखेड़ा के अलावा तेजगढ़, झलौन व तारादेही स्टॉफ को शामिल गया गया था। डिप्टी रेंजर चौबे, सतीष पाराषर, अभिषेक मोदी, सहित वन विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे। लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।