आयोजन में बुंदेली गौरव न्यास की आजीवन संरक्षिका डॉ. सुधा मलैया, अध्यक्ष अंबालाल पटैल, सचिव प्रभात सेठ, मालती असाटी नपाध्यक्ष, सिद्धार्थ मलैया, विवेक शेंडये, कैप्टन वाधवा, राजीव अयाची, पूजा मलैया ने फिल्म स्टार का स्वागत किया। वहीं मेला परिसर में अनेक स्थानों से आए दुकानों के स्टाल पर भी जमकर लोग पहुंच रहे है और खरीददारी कर रहे है। आकर्षक झूले भी बच्चों को खूब भा रहे हैं।