scriptगांव से 8 किमी दूर मिले 4 साल के दो चचेरे भाइयों के शव, एक को जानवरों ने नोच डाला | Patrika News
दमोह

गांव से 8 किमी दूर मिले 4 साल के दो चचेरे भाइयों के शव, एक को जानवरों ने नोच डाला

बचपन की किलकारियों से गूंजता बघातला गांव का एक घर गुरूवार को दो चचैरे भाईयों की मौत की खबर के बाद सन्नाटे में डूब गया।

दमोहMay 23, 2025 / 10:30 am

pushpendra tiwari

तेंदूखेड़ा. बचपन की किलकारियों से गूंजता बघातला गांव का एक घर गुरूवार को दो चचैरे भाईयों की मौत की खबर के बाद सन्नाटे में डूब गया। घर के चार चार साल के दो छोटे-छोटे मासूम नमन पिता मिलन गौड़ और देवांश पिता किशन गौड़, जो 8 दिन पहले घर से गायब हुए थे, गुरुवार को जंगल में मृत पाए गए।
मां बस यही कहती रही, मेरे बच्चे आ जाएंगे…

दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नमन की मां पिछले आठ दिनों से अपने बेटे के आने की उम्मीद में दरवाजे की ओर टकटकी लगाए थे। लोगों ने बताया कि बच्चों की मांए बस यही कहतीं थीं कि मेरा बच्चा कहीं खेल रहा होगा, भूखा होगा, आ जाएगा। लेकिन गुरुवार को जब पुलिस ने बच्चो की मौतती सूचना दी, तो उम्मीदें टूट गईं।
एक लाश को जानवरों ने नोचा, दूसरा शव भी बुरी हालत में

बच्चों के शव जिस हालत में मिले, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक बच्चे का शरीर जंगली जानवरों ने नोच डाला, वहीं दूसरे का शव भी बुरी तरह खराब हो चुका था। मौके पर हुई पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
सवाल, इतना दूर कैसे पहुंचे दोनों

गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर जंगल में बच्चों के शवों का मिलना कई सवाल खड़े करता है। इतने छोटे बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे, क्या कोई उन्हें ले गया, क्या वे किसी झांसे में आ गए, बस यही चर्चाएं लोगों की बीच चल रहीं हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं, कोई इसे किसी तंत्र-मंत्र की बलि बता रहा है, तो कोई गांव के पुराने झगड़ों से जोड़ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों की उम्मीदें अब सिर्फ इंसाफ से

तेंदूखेड़ा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद शव मिलने पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद ली है। थाना प्रभारी नीतेश जैन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बच्चों के जंगल में भटकने और भूख-प्यास से मौत की आशंका है, पर अभी कुछ भी तय नहीं। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Hindi News / Damoh / गांव से 8 किमी दूर मिले 4 साल के दो चचेरे भाइयों के शव, एक को जानवरों ने नोच डाला

ट्रेंडिंग वीडियो