scriptलग्न में जा रहे भाई-बहन हादसे का शिकार, भाई की मौत, बहन घायल | Patrika News
दमोह

लग्न में जा रहे भाई-बहन हादसे का शिकार, भाई की मौत, बहन घायल

सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और सुरक्षा के अभाव में आए दिन हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं।

दमोहMay 23, 2025 / 10:42 am

pushpendra tiwari

तेन्दूखेड़ा. थाना क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और सुरक्षा के अभाव में आए दिन हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़कों पर हुए हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
कंटेनर ने मारी टक्कर, भाई की मौत

गुरुवार शाम करीब 4 बजे तारादेही मार्ग पर चौराई और कछार के बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान नीलेश अहिरवार 22 व घायल बहन की पहचान रश्मि अहिरवार 17 के रूप में हुई है, जो थाना तारादेही के अंतर्गत शिवलाल खमरिया गांव के निवासी हैं।
परिजनों के अनुसार, दोनों भाई बहन चौपड़ा गांव में अपनी बुआ के यहां लग्न समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान, कंटेनर क्रमांक एमपी 04 डीपी 2931 जो तेन्दूखेड़ा से तारादेही की ओर जा रहा था, ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार सुबह शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
दूसरी घटना: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

इसी दिन दूसरी सड़क दुर्घटना दमोह मार्ग पर बम्हौरी और पिंडरई के बीच हुई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घायल युवक की पहचान मुकेश बसोर निवासी कटरा बेलखेड़ा थाना पाटन के रूप में हुई है। परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज न मिलने का आरोप लगाया गया है। घायल युवक के परिजन अशोक बेन ने आरोप लगाया कि अस्पताल पहुंचने के बावजूद न तो घायल का इलाज किया गया और न ही कोई जांच। युवक के शरीर में गंभीर चोटें थीं, लेकिन लापरवाही बरती गई। फिलहाल, पुलिस दोनों ही हादसों की जांच में जुटी है।

Hindi News / Damoh / लग्न में जा रहे भाई-बहन हादसे का शिकार, भाई की मौत, बहन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो