21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई की पत्नी को अपनी बीवी बनाकर किया ऐसा काम, थाने पहुंचकर बोला साहब गिरफ्तार कर लो

एक युवक ने पहले अपने भाई की पत्नी से शादी रचाई, फिर उसे कुछ दिन रखने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद ही पुलिस के सामने जाकर खड़ा हो गया और बोला कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो।

2 min read
Google source verification
biwi.jpg

दमोह/बटियागढ़. मध्यप्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पहले अपने भाई की पत्नी से शादी रचाई, फिर उसे कुछ दिन रखने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद ही पुलिस के सामने जाकर खड़ा हो गया और बोला कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के मोठा निवासी मजदूर हरियाणा में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद वहां से भाग खड़ा हुआ। यहां बटियागढ़ थाने में पहुंचकर बोला मैने पत्नी की हत्या की है, मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी की बात सुनकर मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारी सकते में पड़ गए। बाद में बटियागढ़ पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मोठा गांव निवासी अजय पिता स्व कूरे सौर उम्र 24 साल ने पुलिस को बताया कि उसने हरियाणा में अपनी पत्नी वैजंती उर्फ बिट्टी सौर की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने दिल्ली के पास बाबरपुर नामक स्थान के संबंध में जानकारी की तो सामने आया कि घटनाक्रम बाबरपुर नामक रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत जिले के सदर थाना अंतर्गत का है। वहीं पानीपत के सदर थाने के प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि आरोपी अजय सौर के वैजंती सौर की हत्या करने का मुकदमा दर्ज है और उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर 18 मार्च को पानीपत की थाना सदर पुलिस यहां आई। आरोपी अजय सौर को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। बटियागढ़ पुलिस के अनुसार हरियाणा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय हटा में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया और लेकर हरियाणा रवाना हो गई।

आठ मार्च को दिया था घटना को अंजाम

बटियागढ़ पुलिस की पूछताछ में अजय सौर ने बताया कि वह करीब डेढ़ वर्ष पहले अपने भाई की पत्नी वैजंती सौर को उसके मायके से परिजनों की सहमति से विदा करके दिल्ली की चला गया था। आरोपी ने बताया कि दिल्ली के पास बाबरपुर नामक स्थान पर जाकर मजदूरी करने लगा था। 08-09 मार्च की रात में अपनी पत्नी वैजंती की गला दबाकर हत्या कर दी थी और वहां से भाग आया था। हत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका।

मायके से ले गया साथ

टीआइ मनीष मिश्रा ने बताया है कि आरोपी के मझले भाई की पत्नी वैजंती पति की मौत के बाद पन्ना जिले के सिमरिया चली गई थी। जिसके 18 माह बाद आरोपी अजय सौर निवासी मोठा ने परिजनों की सहमति के बाद वैजंती से विवाह कर लिया था। आरोपी वैजंती को लेकर काम करने के सिलसिले में अपने साथ ले गया था, जहां आरोपी अजय ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान