28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर विवादों में विधायक रामबाई : युवक को मारने के लिए गनमेन से छीनने लगीं बंदूक, जमकर दी गालियां, VIDEO

फिर विवादों में आई बसपा विधायक रामबाई। नगर परिषद अध्यक्ष के भाई को जमकर दी गालियां। FIR दर्ज।

2 min read
Google source verification
MLa rambai controvercial video

फिर विवादों में विधायक रामबाई : युवक को मारने के लिए गनमेन से छीनने लगीं बंदूक, जमकर दी गालियां, VIDEO

अपने तीखे बयानों और तल्ख मिजाज को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली दमोह जिले की पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर अपने गुस्सैल मिजाज के चलते विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, सोमवार शाम उन्होंने पथरिया नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में न सिर्फ नगर परिषद अध्यक्ष के भाई को जमकर गालियां दे डालीं, बल्कि मारने के लिए अपने गनमेन से बंदूक छीनने की भी कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।

सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, विधायक रामबाई न सिर्फ दफ्तर में मौजूद एक ठेकेदार को जमकर फटकारती नजर आईं, बल्कि मौके पर मौजूद सीएमओ को भी उन्होंने नहीं बख्शा। फिलहाल, अब इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष की शिकायत पर बसपा विधायक रामबाई के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- उमा भारती का बयान, चीता भाजपा का कार्यकर्ता नहीं, जो अनुशासन में बंधा रहे, माहौल नहीं मिल रहा इसलिए मर रहे


क्यों भड़की रामबाई ?

सामने आया घटनाक्रम सोमवार शाम को उस समय हुआ जब विधायक रामबाई अपने साथियो के साथ नगर परिषद के कार्यालय पहुंच गईं। विधायक जब सीएमओ ज्योति सुनहरे के कक्ष में पहुंचीं तो वहां भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा के भाई जयकुमार विश्वकर्मा भी मौजूद थे। इसी दौरान विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि, वहां मौजूद एक ठेकेदार से विधायक ने रिश्वत के तौर पर पांच लाख रूपए लिए हैं। रिश्वतखोरी का आरोप लगते ही विधायक रामबाई भड़क उठीं। उन्होंने जयकुमार को न सिर्फ गालियां देनी शुरु कीं, बल्कि उन्हें मारने के लिए अपने गनमैन से बंदूक छीनने की कोशिश की। हालांकि, दफ्तर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से विधायक को रोक लिया।

यह भी पढ़ें- जमीन में हो रही थी अजीब सी हलचल, खोदकर देखा तो उबल पड़े कोबरा, हैरान कर देगा वीडियो


विधायक के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा अपने भाई को लेकर थाने पहुंचे और वहां विधायक रामबाई और उनके साथी राकेश साहू, प्रवीण जैन और सुनील सराफ जैन के खिलाफ धारा 352, 427, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।