
Can't get your own money even during festival time
दमोह. होली पर्व होने के बाद भी शहर के एटीएम में नकदी नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही मुख्य ब्रांच किल्लाई नाका पर तीन एटीएम में से एक में भी रुपए नहीं थे। जिससे ग्राहकों को खाली हाथ वापस होना पड़ा। अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति देखने मिली। एटीएम से रुपए निकलवाने पहुंची सविता खरे का कहना था कि बैंक वालों को कम से कम इतना ध्यान रखना चाहिए कि त्यौहार के दिन कम से कम एटीएम में तो रुपए डालना चाहिए। क्योंकि बैंक बंद होने पर एटीएम ही ग्राहकों का सहारा होता है। और जब एटीएम से ही जरूरत पडऩे पर रुपए नहीं निकलें तो ऐसी सुविधाओं का क्या मतलब हुआ। एटीएम में मौजूद सुनील का कहना था कि उन्होंने बैंक से रुपए नहीं निकाले थे वह सोच रहे थे कि एटीएम से रुपए निकालकर बच्चों को रंग-पिचकारी खरीदेंगे। लेकिन उन्हें सुबह से ही एटीएम खाली मिला। सुबह से एटीएम से लोगों को रुपए नहीं मिलने पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि दोपहर तक एटीएम में राशि डाल दी जाएगी। हालांकि बाद में शहर के एटीएम में दोपहर बाद राशि डाले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Published on:
09 Mar 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
