दमोह. चंद्रयान-2 के संपर्क टूटने से भले ही पूरा देश स्तब्ध है, लेकिन चांद के नजदीक पहुंचने पर हर किसी को गर्व है। चंद्रयान-2 पर दमोह में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर्स से पत्रिका ने बात की। जिसमें प्रोफसर्स एमके जैन और पीके बिदौल्या ने चर्चा करते हुए अपने अनुभव शेयर किए। क्या कहां प्रोफेसर्स ने सुनते है….
एमके जैन