
City hospital built by encroachment
दमोह. नियमों की अनदेखी कर जिसकी जहां मर्जी आई वहां अतिक्रमण कर लिया और भवन व दुकानें तान दी गई है। अब चाहे भले ही घनत्व आबादी का रिहायशी इलाका क्यों न हो।
ऐसा ही एक मामला गार्ड लाइन के सिटी अस्पताल का सामने आया है। जिसमें डॉ. अभय कुमार जैन व आभाष जैन द्वारा संचालित सिटी अस्पताल नगर पालिका द्वारा दी गई अनुमति से अधिक क्षेत्र में अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं अस्पताल के लिए जरुरी पार्किंग की शर्तों सहित अन्य शर्तों का पालन नहीं किया गया है। करीब एक साल पहले इस मामले की शिकायत धर्मेंद्र बुधवानी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। शिकायतकर्ता लगातार शिकायतें करता रहा इसके बाद तत्कालीन कलेक्टर डॉ. विजय कुमार जयरमन ने इस मामले को 17 दिसंबर 2018 की समय-सीमा बैठक में लिया। जिसमें जांच करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
टीम द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देश के बाद उपरोक्त मामले में तीन बाद ही एक टीम गठित की गई, जिसमें राजस्व निरीक्षक जयहिंद धुर्वे, अनिल अहिरवार, भरत पांडेय, भरत पटेल, पटवारी विपुल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया था। यह रिपोर्ट तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।
तहसीलदार ने पाया अतिक्रमण
तहसीलदार ने टीम की स्थल रिपोर्ट के आधार पर 5 जनवरी 2019 को अपना प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम के समक्ष प्रेषित किया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि डॉ. अभय कुमार जैन के द्वारा भूमि खसरा नंबर 474/5 घ, 474/५ ग, 474/2 घ में सिटी अस्पताल चलाया जा रहा है। जिसमें नियमों की अनदेखी कर निर्माण किया गया है। जिसमें पाया गया कि अभय जैन की रजिस्ट्री में रकबा 37३८ वर्ग फीट का लेख है, जबकि स्थल पर निर्माण का कुल रकबा ४६६१.७ वर्ग फीट पाया गया। जबकि नगर पालिका परिषद से निर्माण की अनुमति 2135 वर्ग फीट दी गई थी। इस प्रकार कुल 1875 वर्गफीट पर अतिक्रमण पाया गया है। इसके अलावा नगर तथा ग्राम निवेश सागर द्वारा निर्देशित किया था कि अस्पताल संचालक को पार्किंग की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, लेकिन जांच पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई व चौथी मंजिल तक निर्माण करा लिया गया।
कार्रवाई नहीं होने पर दिया ज्ञापन
तहसीलदार द्वारा जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न होने पर 15 जनवरी को गार्डलाइन के निवासियों ने एक शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा है। जिसमें उनकी मांग है कि जब राजस्व विभाग की जांच में अतिक्रमण पाया गया है तब प्रशासन उक्त अतिक्रमण को ढहाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करे। वार्डवासियों का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के दम पर डॉ. अभय कुमार जैन ने पांच मंजिला भवन का निर्माण कर अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। पार्किंग न होने के कारण वार्डवासियों को असुविधा हो रही है। वार्डवासी शिकायत करते हैं तो उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जाता है। ज्ञापन देने वालों में फूलचंद जैन, किरण दुबे, सुभाष चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, अजय बुधवानी, गुरमीत सिंह जुनेजा, मनीष बुधवानी, अनुराग दुबे, शंकरलाल ताम्रकार सहित करीब दो दर्जन वार्डवासी शामिल हैं।
Published on:
29 Jan 2019 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
