scriptबारिश से पहले शहर में अधूरी नालों की सफाई, जलभराव से फिर परेशानी की आशंका | Patrika News
दमोह

बारिश से पहले शहर में अधूरी नालों की सफाई, जलभराव से फिर परेशानी की आशंका

बीते साल बने थे शहर में बाढ़ के हालात, वार्डों के अंदर की नालियों की नहीं हो रही सफाई

दमोहMay 12, 2025 / 11:12 am

Samved Jain

बीते साल बने थे शहर में बाढ़ के हालात, वार्डों के अंदर की नालियों की नहीं हो रही सफाई

बीते साल बने थे शहर में बाढ़ के हालात, वार्डों के अंदर की नालियों की नहीं हो रही सफाई

दमोह. मानसून की दस्तक से पहले दमोह नगरपालिका क्षेत्र में नालों की सफाई का काम सिर्फ मुख्य और बड़े नालों तक सीमित है, जबकि वार्डों में फैली छोटी नालियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में आशंका है कि इस बार भी शहरवासियों को जलभराव, सड़क पर गंदगी और घरों में पानी भरने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और बीते साल की तरह ही डूब जैसे हालात शहर में बन सकते हैं। विदित हो कि बीते साल सुभाष कॉलोनी, मागंज वार्ड सहित अन्य वार्डों में पानी भरने से नाव चलाने तक की नौबत बन गई थी।
अधूरी सफाई से हो सकती हैं ये परेशानियां
छोटी नालियों की सफाई न होने से बारिश का पानी जमा होकर सड़कों पर बहने लगेगा, जिससे आवागमन बाधित होगा। नालियों की निकासी व्यवस्था ठीक न होने पर निचले इलाकों के घरों में पानी घुस सकता है, जिससे घरेलू सामान खराब हो सकते हैं। गंदे पानी और मच्छरों के प्रजनन से डेंगू, मलेरिया और पेट की बीमारियां फैल सकती हैं। मुख्य बाजारों और दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। अधिकांश वार्डों में यह स्थिति देखने मिल जाती है।
नगरपालिका अभी उठा सकता हैं ये कदम

सभी वार्डों में तत्काल नालियों की सफाई शुरू की जाएं, न सिर्फ बड़े नालों पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

सफाई कार्यों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जाए जो हर वार्ड का निरीक्षण करें।
स्थानीय पार्षदों और नागरिकों से फीडबैक लेकर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाए।

दल को सक्रिय किया जाए ताकि समय और प्रबंधन से काम हो सके।

योजना से ही बदली जा सकती हैं व्यवस्थाएं
पिछले वर्षों के जलभराव के अनुभवों के आधार पर डूब क्षेत्रों की पहचान की जाए और वहां विशेष निगरानी रखी जाए।

जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। अगर पारंपरिक नालियां जाम हैं तो अस्थाई पाइपलाइन या खुली खाई के जरिए पानी बहाने की व्यवस्था की जाए।
समय रहते प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो दमोह शहर को इस मानसून में फिर एक बार जलभराव और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

वर्शन
नालियों की सफाई का अभियान हमारे द्वारा चलाया जा रहा है। यदि वार्डों की नालियां साफ नहीं हो रही हैं, तो दिखवाता हूं। साथ ही अभियान के तहत सफाई कार्य कराता हूं।
रामचरण अहिरवार, प्रभारी सीएमओ नगरपालिका दमोह

Hindi News / Damoh / बारिश से पहले शहर में अधूरी नालों की सफाई, जलभराव से फिर परेशानी की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो