19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकर्षक मोर को खेत में देख किसान बोला खुल गई किस्मत, यह है पूरा मामला

भुनौआ गांव के खेतों मे विचरण कर रहे मोर

2 min read
Google source verification
National bird peacock death due to rotting in dough

Come to help farmers Peacock

दमोह/ हटा. क्षेत्र मे मोरों के झुंड खेतों में देखकर किसान भी गदगद हो गए है। किसान इसे शुभ मान रहे हैं। किसान राजा साहू ने बताया कि उनके खेत मे मोर आकर विचरण कर रहे हैं। हम दूर से ही इन मोरों को देखकर आनंद ले रहे हैं। पास जाने पर यह उड़ जाते हैं। इनके आने से उपज अच्छी होने की उम्मीद है। दरअसल बारिश व ठंड से फसल मे कीट लग रहे हैं। मोर के खेत मे विचरण करने से किसानो को काफी फायदा दिख रहा है। कीट को खत्म करने में मोर काफी मददगार साबित होंगे।
सुबह से आ जाते हैं मोर
सुबह होते ही खेतों मे मोरो के झुंड दिखाई देने लगते हैं। किसान देवेंद्र ने बताया कि दिन मे आसपास के खेतों में आकर अपना भोजन करते हैं। इनके आने से खेतो मे कीटों की संख्या कम होती जा रही है। कल्लू सींग ने बताया कि छह माह पहले यहां मोर का एक जोड़ा आता था। कुछ समय बाद वह दिखाई देना बंद हो गया था। अब आठ दस मोरो के समूह खेतों मे आने लगे हैं। वे कीटों को अपना भोजन बना रहे हैं।
नाचने लगे नर मोर
मौसम सुहाना देखकर मोर नृत्य कर रहे हैं। शुक्रवार को नर मोर हल्की धूप मे नाचने लगे। प्रमोद ने बताया कि पहले कभी मोर को नाचते हुए नहीं देखा था, लेकिन इस समय खेतों मे मोर देखकर अच्छा लग रहा है। वहीं वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप शुक्ला ने ग्रामीणों से मोर को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा हंै।

सांसद, मंत्री, विधायकों को पानी पिलाना बंद कर दें
दमोह. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े भारतीय किसान संघ के तहसील सम्मेलनों में भाजपा सरकार के सांसद, मंत्रियों व विधायकों के प्रति अब रोष उमडऩे लगा है। गुरुवार को तेंदूखेड़ा के पंडाबाबा सहजपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल किसानों से आह्वान किया गया कि जिन गांवों में जलसंकट है और वहां से लोग पलायन करने विवश हैं। वहां के लोग सांसद, मंत्री व विधायक को पानी पिलाना बंद कर दें।
भारतीय किसान संघ तहसील तेंदूखेड़ा का ग्राम सहजपुर पंडा बाबा परिसर में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रांत के संगठन मंत्री भगत पटेल, विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष रमेश यादव रहे। अध्यक्षता मथुरा प्रसाद दुबे ने की।
किसानों ने बताया की ग्राम सहजपुर, संजय नगर, नंदपुरा, रोसरा, महगुआं, पांडाझिर, सवाकुई, बेलबाड़ा व सलैया में भीषण जलसंकट के कारण ग्रामीण पलायन करने विवश हो रहे हैं। भरत पटेल ने कहा लोग नेताओं के पीछे भाग रहे हैं, उनके पीछे भागना छोड़ दें। जब कभी भी सांसद विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधि हमारे क्षेत्र में आते हैं, उन्हें पानी पिलाना बंद कर दें और उनका घेराव करें और उनसे जवाब मांगों, हमने आपको चुन कर भेजा है पीने के पानी की व्यवस्था क्यों नहीं सुधारी जा रही है। जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा अब हम किसी भी समस्या के लिए तहसील और जिला कार्यालय नहीं जाएंगे पंचायती राज व ग्राम स्वराज जनता का राज है गांव की समस्या गांव में ही सुलझाएंगे। प्रत्येक गांव में किसान संघ की सदस्यता करके ग्राम समिति का गठन करें और अपनी शक्ति के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में धरना आंदोलन करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत स्तर से प्रधानमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक प्रभारी मंत्री, राज्यपाल के नाम ग्राम पंचायत सचिवों को ज्ञापन सौंपा जाएंगे। यदि इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल संकट को दूर नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत स्तर से महिला और पुरुष संबंधित लोगों का पुतला दहन करेंगे ऐसी योजना बनाना पड़ेगी।