27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरोल पर छूटे अपराधी ने मचाया उत्पात, जेल भेजा

पैरोल पर छूटे अपराधी ने मचाया उत्पात, जेल भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
8705 prisoners released from state jails

Lock down : सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर प्रदेश की जेलों से 8705 बंदियों की हुई रिहाई

दमोह. कुछ आदतन अपराधी ऐसे हैं, जिनका अपराध ही जीवन बन गया है। जेल में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए पैरोल पर कैदियों को रिहा किया जा रहा है। ऐसे ही एक आदतन आरोपी को भी पैरोल मिल गई, लेकिन वह शांति से 45 दिन गुजारने के बजाए फिर अपराध करने लगा तो नोहटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नोहटा थाने में फरियादी आजम खान (73) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अरबाज खान ने घर में घुसकर सामान फैक दिया। मना करने पर उसके साथ पिटाई की गई। इसी तरह नोहटा निवासी शहीद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अरवाज ने उससे 500 रुपए नहीं देने पर कैंचा से हमला कर दिया। लोगों ने नहीं पकड़ा होता तो गंभीर चोट पहुंचा सकता था। दोनों मामले कायम करने के बाद नोहटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने विवेचना की, जिसमें पता चला अरवाज खान आदतन आरोपी है, जब वह जेल में रहता है तो नोहटा में शांति रहती है और बाहर आते ही अपराध करना शुरू कर देता है।
वह किसी को भी बिना वजह चाकू मार देता है। किसी के घर में आग लगा देता है। जिसकी जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के चलते जेल में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए उसे 45 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था। जिसके बाद फिर अपराध करने लगा।
नोहटा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभरी सुधीर कुमार बैगी, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, आरक्षक कपिल, सतेंद्र दुबे, देवेंद्र ठाकुर, रवि अग्निहोत्री, तुलसीराम, राजू वास्कले व सैनिक विजय तिवारी की भूमिका रही।