
Lok Sabha Election 2024 के लिए भाजपा-कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में उतर आए हैं। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है और इसी बीच दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह भावुक हो गए। कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के मंच पर ही आंसू छलक पड़े, जिस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी भावुक हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मंच पर मौजूद थे जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को गले लगाकर चुप कराया।
दमोह में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के नामांकन दाखिले से पहले कांग्रेस ने जनसभा रखी थी। इस जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे थे। जिस वक्त जीतू पटवारी मंच से भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे थे और कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे तभी मंच पर मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह भावुक हो उठे और उनके आंसू छलक पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह को भावुक होता देख जीतू पटवारी आगे आए और गले लगाकर उन्हें चुप कराया।
यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष बोले- PM मोदी ने परिवारवाद की राजनीति खत्म कर दी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दमोह में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि ये चुनाव ईमानदार और बेईमान के बीच है। उन्होंने कहा कि एक तरफ अच्छे मन का ईमानदार और सेवादार चुनाव में है तो वहीं दूसरी तरफ बिकाऊ और लोभी जिसका अपना परिचय बेईमान का दिया है चुनाव मैदान में है। अब दोनों में से जनता को चुनना है कि वो अपना वोट किसे देती है। इस दौरान जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जिन्हें 400 सीटें चाहिए क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है। तो वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। इसलिए आपको सोच समझकर वोट देना।
देखें वीडियो- बहू प्रियानाथ से देखा नहीं जा रहा कमलनाथ का दुख
Published on:
02 Apr 2024 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
