
Damoh MLA Jayant Malaiya
एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बाधाएं दूर करने में लगे हुए हैं। आफतों से बचने के क्रियाकलापों की उनकी एक फोटो वायरल हो गई जिससे सियासी हल्कों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही फोटो दमोह के बीजेपी विधायक जयंत मलैया की है। मलैया, प्रदेश में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राज्य के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। बाधाएं दूर कराते जयंत मलैया की फोटो देख सियासी कानाफूसी भी शुरु हो गई है।
दमोह विधायक जयंत मलैया की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वे मछली के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आफतों से बचने के लिए विधायक मछली के जाल में फंसे बैठे हैं।
दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया की यह फोटो दरअसल उस पंरपरा से ताल्लुक रखती है जिसमें बाधाएं दूर करने, बुरी बलाएं भगाने, आफतों से बचने के लिए यह उपक्रम किया जाता है। परंपरा के अनुसार दिवाली के दूसरे दिन यानि परमा को रैकवार माझी समाज लोगों पर मछली का जाल फैलाता है।
सदियों से निभाई जा रही इस प्रथा के अंतर्गत माझी समाज विधायक जयंत मलैया के पास भी पहुंचे और उनपर मछली का जाल फैलाया। मछली के जाल में फंसे पूर्व मंत्री और दमोह विधायक की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। माना जाता है कि मछली के जाल से व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
Updated on:
01 Nov 2024 07:53 pm
Published on:
01 Nov 2024 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
