Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाधाएं दूर करा रहे एमपी के पूर्व मंत्री, बीजेपी विधायक की वायरल फोटो से मची हलचल

Damoh MLA Jayant Malaiya एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बाधाएं दूर करने में लगे हुए हैं। आफतों से बचने के क्रियाकलापों की उनकी एक फोटो वायरल हो गई जिससे सियासी हल्कों में हलचल मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Nov 01, 2024

Damoh MLA Jayant Malaiya

Damoh MLA Jayant Malaiya

एमपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बाधाएं दूर करने में लगे हुए हैं। आफतों से बचने के क्रियाकलापों की उनकी एक फोटो वायरल हो गई जिससे सियासी हल्कों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही फोटो दमोह के बीजेपी विधायक जयंत मलैया की है। मलैया, प्रदेश में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राज्य के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। बाधाएं दूर कराते जयंत मलैया की फोटो देख सियासी कानाफूसी भी शुरु हो गई है।

दमोह विधायक जयंत मलैया की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वे मछली के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आफतों से बचने के लिए विधायक मछली के जाल में फंसे बैठे हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया की यह फोटो दरअसल उस पंरपरा से ताल्लुक रखती है जिसमें बाधाएं दूर करने, बुरी बलाएं भगाने, आफतों से बचने के लिए यह उपक्रम किया जाता है। परंपरा के अनुसार दिवाली के दूसरे दिन यानि परमा को रैकवार माझी समाज लोगों पर मछली का जाल फैलाता है।

सदियों से निभाई जा रही इस प्रथा के अंतर्गत माझी समाज विधायक जयंत मलैया के पास भी पहुंचे और उनपर मछली का जाल फैलाया। मछली के जाल में फंसे पूर्व मंत्री और दमोह विधायक की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। माना जाता है कि मछली के जाल से व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।