25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Damoh Pondi Dam चूहों ने कुतर कुतर कर खोखला कर दिया विशाल बांध

Damoh Pondi Dam बांध ढहने की वजह भी हैरान कर देनेवाली है। बताया जा रहा है कि चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया था।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Jul 26, 2023

paudi_1.png

चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया

Damoh Pondi Dam एमपी के दमोह में मंगलवार को पौंडी बांध ढह गया। इससे कई गांवों में पानी भर गया। 2 गांवों मेें जबर्दस्त तबाही मची। लोगों को जान बचाने के लिए रातों रात अपने घरबार छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन अधिकारियों से अनदेखी से कई गांवों में मकान और फसल डूब गई। बांध ढहने की वजह भी हैरान कर देनेवाली है। बताया जा रहा है कि चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया था।

तेंदूखेड़ा के पास बना पौंडी जलाशय मंगलवार को आफत बन गया। सुबह सुबह 5 बजे बांध का एक हिस्सा फूट गया जिससे आसपास के गांवों में पानी भर गया। गांवों के खेत-मकान जलमग्न हो गए। पौडी एवं जैतगढ़ गांव में सबसे ज्यादा तबाही मची। यहां इतना पानी भर गया कि लोगों के घरों की छतें तक डूब गईं। यहां के लोगों का रेस्क्यू किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम को ही बांध रिसने लगा था। बांध रिसने की सूचना प्रशासन को दी गई तो जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने बांध की दरार पाटने का प्रयास किया। हालांकि वे सफल नहीं हो सके और आखिरकार सुबह बांध ढह गया। समय रहते गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था अन्यथा खासा नुकसान हो सकता था।

यह बांध 2008 में बनाया गया था 1.61 करोड़ से बने मिट्टी के बांध में हादसे के लिए जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मानसून से पहले जांच में बांध सुरक्षित माना था। दो माह बाद ही हादसा हुआ। अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी के इस बांध में चूहों ने कुतर कुतर कर उसे खोखला कर दिया। चूहों की इस कारस्तानी से अंदर ही अंदर पानी रिसने से बांध कमजोर हो गया था और आखिरकार ढह गया।