
Big Breaking दमोह एसपी आरएस बेलवंशी हटाए गए,विवेक सिंह होंगे नए एसपी
दमोह. दमोह जिले में लगातार बिगड़ रहे लॉ-इन-ऑर्डर और कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्या कांड में पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगने के बाद अंतत: दमोह एसपी आरएस बेलवंशी को चुनाव आयोग द्वारा दमोह से हटा दिया गया है। वह अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर भोपाल में सेवाएं देंगे। उनकी जगह पर अब विवेक सिंह दमोह के नए एसपी होंगे। जो सेनानी 15वीं कमाडेंट इंदौर से दमोह आएंगे। इसके पूर्व वह पन्ना एसपी भी रह चुके है।
यहां बता दें कि हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड 15 मार्च को हुआ था। इसमें मुख्य आरोपी बसपा से पथरिया विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह, भाई लोकेश सिंह, भतीजा गोलू सिंह शामिल थे। जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता शिवचरण पटैल का बेटा इंद्रपाल भी इसमें आरोपी है। कुल 7 मुख्य आरोपी इस प्रकरण में बनाए गए है। जिनमें से एक भी आरोपी पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस प्रकरण को लेकर अनेक संगठन, समाज, पार्टियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन फिर भी दमोह पुलिस के हाथ खाली थे। प्रकरण के दौरान देवेंद्र चौरसिया के भतीजे ने एसपी दमोह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने एसपी में दमोह में रहने के दौरान उनकी भी हत्या होने की आशंका व्यक्त की थी। साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तत्काल दमोह एसपी को हटाने की मांग की थी। हटा पहुंचे मंत्री हर्ष यादव से भी यही मांग की गई थी।
हटा हत्याकांड के अलावा दमोह जिले में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप नजर आ रही थी। दमोह में पिछले एक सप्ताह में 8 हत्याएं भी हो गई है। रोज हत्या के प्रकरण सामने आ रहे थे। इन सब वजहों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दमोह एसपी आरएस बेलवंशी को दमोह एसपी पद से हटा दिया है। बेलवंशी दमोह में 18 जनवरी को सागर पीटीएस से पदस्थ किए गए थे। जॉइन करने के दो महीने बाद ही उन्हें दमोह से हटा दिया गया है।
Updated on:
26 Mar 2019 07:10 pm
Published on:
26 Mar 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
